
चीफ इंजीनियर के घर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: खिड़की से नोटों की गड्डियां फेंकने लगा अफसर, 2.1 करोड़ कैश बरामद
ओडिशा सतर्कता विभाग ने सात स्थानों पर एक साथ छापेमारी के दौरान लगभग 2.1 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं, ये सभी लोकेशन एक सरकारी कर्मचारी बैकुंठ नाथ सारंगी से जुड़े हैं, जो राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर हैं। यह तलाशी उन आरोपों के बाद की गई थी कि सारंगी के पास उनकी आय से ज्यादा संपत्ति है। हालांकि, इस छापेमारी के दौरान एक बेहद नाटकीय घटना घटी, जब विजिलेंस अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे, तो सारंगी ने अपने फ्लैट की खिड़की से कैश के बंडलों को बाहर फेंकने की कोशिश की।
8 DSP, 12 इंस्पेक्टर और 6 सब-इंस्पेक्टर सहित विजिलेंस अधिकारियों की एक टीम ने अंगुल के विजिलेंस के स्पेशल जज की ओर से जारी सर्च वारंट के आधार पर छापेमारी की। तलाशी में मिली संपत्तियों में करदागड़िया (अंगुल) में एक दो मंजिला मकान, डुमडुमा (भुवनेश्वर) में एक फ्लैट और सिउला (पिपिली, पुरी) में एक फ्लैट शामिल है।








