
गोरखपुर। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने आज मीडिया से बातचीत में भोजपुरी अभिनेता और आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
रवि किशन ने कहा, “चुनाव लड़ना सबका अधिकार है, लेकिन धर्म और आस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप मुद्दों पर चुनाव लड़िए — सरकार ने क्या किया, क्या नहीं किया, इस पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन अगर कोई राम मंदिर या सनातन धर्म पर टिप्पणी करेगा, तो यह देश की आस्था को ठेस पहुंचाएगा और यह स्वीकार्य नहीं है।”
सांसद का यह बयान उस बयानबाज़ी के जवाब में आया है जिसमें खेसारी लाल यादव ने कहा था कि “धर्म के नाम पर वोट मांगना बंद होना चाहिए, अब जनता को रोजगार और विकास चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वे किसी धर्म के विरोधी नहीं हैं, बल्कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के खिलाफ हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी जगत के इन दो बड़े चेहरों के बयानों ने राजनीतिक हलचल तेज़ कर दी है। एक ओर जहां रवि किशन ने आस्था की मर्यादा की बात की है, वहीं खेसारी ने विकास और रोजगार को प्राथमिकता देने की अपील की है।







