
Written by
Rishabh Rai
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा (121 रन) और विराट कोहली (74 रन नाबाद) ने टीम को आसान जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 246 रन के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ 32 ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा शुरुआत से ही तय कर दी।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 45.3 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके।
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया। मैच में रोहित शर्मा को उनकी तूफानी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।








