
Written by
Bureau Report
UP पुलिस में फिटनेस को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है, अब ट्रेनी जवानों को क्रिकेटरों की तरह यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. इसकी शुरुआत मुरादाबाद की डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी से होगी. इस पहल का मकसद पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से और अधिक सक्षम बनाना है
यो-यो टेस्ट एक वैज्ञानिक पद्धति है, जो एरोबिक फिटनेस और सहनशक्ति को मापती है. इस टेस्ट में प्रशिक्षु को 20 मीटर की दूरी पर रखे दो कोनों के बीच आगे-पीछे दौड़ना होता है. प्रत्येक राउंड (आना-जाना) 40 मीटर का होता है. जैसे-जैसे टेस्ट का स्तर बढ़ता है, दौड़ की गति और राउंड की संख्या भी बढ़ती जाती है।