
दिल्ली में दीपावली व छठ पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद
15 से 28 अक्टूबर तक लागू रहेगा प्रतिबंध, सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही जा सकेंगे प्लेटफॉर्म तक
दीपावली और छठ पूजा के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और सराय रोहिल्ला सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है।
यह प्रतिबंध 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा। इस अवधि में मोबाइल ऐप, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन या काउंटर— किसी माध्यम से भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिल पाएगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र लिया गया है। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिलेगा।
हालांकि, बुजुर्गों, महिलाओं और अनपढ़ यात्रियों को इस नियम से आंशिक छूट दी गई है ताकि उन्हें स्टेशन पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।