
पटना
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इस बार सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों का खास ध्यान रखते हुए टिकटों का बंटवारा किया है।
इस सूची में 17 ओबीसी, 11 अतिपिछड़ा वर्ग, 6 एससी-एसटी और 9 महिला उम्मीदवारों को जगह दी गई है। पार्टी ने पुराने और अनुभवी चेहरों के साथ-साथ कई नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया है।
सूची में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। पटना साहिब के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव का टिकट काटा गया है, जबकि कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसे पार्टी की “युवा और सामाजिक संतुलन वाली रणनीति” के तौर पर देखा जा रहा है।
पार्टी ने साफ किया है कि यह केवल पहली सूची है, बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी। बीजेपी नेतृत्व का कहना है कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस सूची से पार्टी ने एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए “विकास” और “विश्वास” की राजनीति को आगे बढ़ाएगी।पार्टी अब अपने उम्मीदवारों के साथ राज्यभर में जनसंपर्क और प्रचार अभियान की तैयारियों में जुट गई है।