
Written by
Bureau Report
UPSTF को मिली बड़ी सफलता STF ने भारत नेपाल सीमा पर कूटरचित विशेष परमिटों के माध्यम से अवैध रूप से अंर्तराष्ट्रीय बस संचालन करने वाले गैंग के 2 सकिय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
STF के द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त राम प्रसाद,बाले थापा उर्फ बालकिशन के पास से 11 कूट रचित भारत-नेपाल यात्रा परमिट,1 लैपटाप,1 बस टाटा मोटर्स नं० यू0पी0 81 सीटी 4920,3 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित हुआ बरामद।
STF ने अभियुक्त राम प्रसाद को बागवानी भवन के गेट के पास थाना सागरपुर नई दिल्ली व चालक बाले थापा उर्फ बालकिशन को किसान पथ लखनऊ से हिरासत में लिया गया से किया गिरफ्तार।