
काबुल। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया से बातचीत की। इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला— महिला पत्रकारों को पहली पंक्ति में बैठाया गया, जो तालिबान शासन में बहुत कम देखने को मिलता है।
मुत्तकी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “पिछली बार समय कम था, इसलिए सभी को नहीं बुलाया जा सका। लेकिन आज हमने हर मीडिया संगठन को आमंत्रित किया है।”
महिला पत्रकारों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को खास बना दिया। कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों ने इसे अफगान सरकार की छवि सुधारने की कोशिश बताया है।
गौरतलब है कि 2021 में सत्ता संभालने के बाद से तालिबान सरकार पर महिलाओं की शिक्षा, नौकरी और मीडिया में भागीदारी को लेकर कई प्रतिबंध लगाने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में मुत्तकी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अफगानिस्तान के बदलते माहौल की झलक पेश क है।