
Written by
Bureau Report
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि गोरखनाथ मंदिर में प्रो. यूपी सिंह को किया नमन
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर स्थित पर्यटन सुविधा केंद्र परिसर में प्रो. यूपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और ब्रह्मभोज में उन्होंने प्रो. सिंह के परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रो. यूपी सिंह का जीवन समाजसेवा, शिक्षा और जनकल्याण को समर्पित रहा है। वे सदैव समाज में सकारात्मक परिवर्तन और युवाओं के उत्थान के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
कार्यक्रम में जनसेवा, शिक्षा, चिकित्सा और व्यवसाय क्षेत्र से जुड़ी नामचीन हस्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे और उन्होंने प्रो. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।