
पटना
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
आयोग के मुताबिक चुनावी प्रक्रिया लगभग 40 दिन तक चलेगी। अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी होगी, जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी, जबकि प्रत्याशी 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।
पहले चरण में राज्य के कुछ प्रमुख जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में शेष जिलों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाएंगे और पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तृत तैयारी की जा रही है।
14 नवंबर को मतगणना के साथ यह तय हो जाएगा कि अगले पांच वर्षों के लिए बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।
इस बार का चुनाव सत्ता और विपक्ष — दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि कई क्षेत्रों में कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।