
लखनऊ में सीएम योगी ने किया राज्य निर्वाचन आयोग भवन का शिलान्यास
लखनऊ, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता केवल मतदाता नहीं, बल्कि ‘जनार्दन’ है। इसलिए आवश्यक है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया भी उतनी ही विकसित और सशक्त हो जितना कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की नई भवन परियोजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की मजबूती और पारदर्शी चुनावी व्यवस्था की नींव बताया। सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी सबसे बड़ी शक्ति है और आयोग का कार्य उस शक्ति को सही दिशा देना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विज़न को साकार करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी है और उसके लिए एक मज़बूत, पारदर्शी व सशक्त चुनावी तंत्र की आवश्यकता है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।