Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

“चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए”लालू-तेजस्वी और खरगे ने भरी हुंकार

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Rishabh Rai

सासाराम

बिहार की धरती से रविवार को विपक्ष ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ का शुभारंभ सासाराम से किया। 25 जिलों में होते हुए यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ समाप्त होगी। पहले ही दिन विपक्षी एकजुटता का नजारा देखने को मिला, जब मंच पर राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखे हमले बोले।

Advertisement Box

 

लालू यादव का पुराना रंग-ढंग

 

सभा में लालू यादव अपने पुराने अंदाज़ में नजर आए। उन्होंने जनता से कहा—

“चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए।”

लालू ने खास अंदाज़ में भोजपुरी का तड़का भी लगाया—

“लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकता चले… राहुल गांधी जिंदाबाद, खड़गे जी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद।”

उनकी इस शैली पर सभा तालियों और नारों से गूंज उठी।

 

खरगे का वार — “मोदी बहुत खतरनाक हैं”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा—“मोदी बहुत खतरनाक हैं। जब तक इन्हें गद्दी से नहीं हटाओगे, तब तक न आपका वोट सुरक्षित रहेगा, न संविधान।”खरगे ने आरएसएस को आज़ादी का विरोधी करार देते हुए कहा कि जो ताकतें आज़ादी के खिलाफ थीं, वे लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकतीं। उन्होंने तंज कसा—

“लाल किले से जब मोदी भाषण देते हैं, तो उनकी आत्मा भी उनसे सवाल करती होगी।” राहुल गांधी का आरोप — “बीजेपी-आरएसएस चुनाव चुरा रहे हैं”

सभा के मुख्य वक्ता राहुल गांधी ने कहा—

“पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। बिहार में वोटर काटने और नए जोड़ने का खेल चल रहा है। हम इन्हें चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।”

राहुल ने दावा किया कि जांच में सामने आया कि एक करोड़ नकली वोटर बनाए गए। कर्नाटक का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा—“एक विधानसभा में ही एक लाख वोट चोरी हुए हैं। बीजेपी लोकतंत्र का गला दबा रही है।”

तेजस्वी यादव की चेतावनी — “लोकतंत्र पर डकैती बर्दाश्त नहीं होगी”

तेजस्वी यादव ने सभा में आग उगली। उन्होंने कहा लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा। बिहार में चूना लगाया नहीं जाता, चूना रगड़कर चबाया जाता है।”

तेजस्वी ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया और कहा—

“यह चोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर डकैती है। बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें वोट का अधिकार दिया, लेकिन भाजपा इसे छीन रही है।”

सासाराम से निकली ‘वोट अधिकार यात्रा’ ने साफ कर दिया है कि बिहार की सियासत अब गरमाएगी। लालू यादव का अंदाज़, राहुल गांधी का आक्रामक तेवर, खरगे की चेतावनी और तेजस्वी यादव की चुनौती — सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp