Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर हमला,कहा- abcd आती तो सत्ता से बाहर नहीं होते

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Rishabh Rai

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला किया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, अगर सपा के लोगों को इतनी ही ABCD आती होती तो वह सत्ता से बाहर नहीं होते.
दरअसल, ओमप्रकाश राजभर से जब मीडिया में सवाल किया कि अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर के मुकाबले सपा सांसद रमाशंकर राजभर को आगे किया है. इस पर ओम प्रकाश राजभर ने सपा तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, एक लोडर होता है जो अपने मालिक की मर्जी से काम करता है, एक लीडर होता है जो अपनी मर्जी से काम करता है.

हमारी पार्टी में सभी को बोलने की आजादी- ओपी राजभर

Advertisement Box

राजभर ने कहा, हमारी पार्टी में हर जाति धर्म के लोग है, बोलने के लिए हर कोई आजाद है. सपा में अगर कोई मर्द है तो कह दे की 27 में मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे. सांसद चल रहा है 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सामाजिक न्याय समिति या फिर रोहिणी आयोग समिति की रिपोर्ट तैयार है. अगर किसी की जुबान खुलेगी तो अखिलेश जुबान काट लेंगे. समाजवादी पार्टी के लोग कुछ पिल्ली-पिल्ला पाल लिए हैं, यह पिल्ली-पिल्ल भौंक रहे हैं.

‘सपा राज में नकल माफिया और घोटालों का अड्डा थे स्कूल’

सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जब आप सत्ता में थे, तब सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई नहीं, नकल माफिया और भर्ती घोटाले के अड्डे बन गए थे. टूटी दिवारें, गिरी छते और गंदी टॉयलेट ये उस दौर का असली चेहरा था.’

एक भी ऐसा स्कूल नहीं बना जो मिसाल बन सके- ओपी राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि, पांच साल में आपने (अखिलेश यादव) एक भी ऐसा स्कूल नहीं बनाया जो भविष्य मे पीढ़ी के लिए मिसाल बन सके, आज तस्वीर बदल चुकी है. बच्चों के लिए स्कूल में कई तरह की सुविधाएं विकसित की गई है. सपा राज में शिक्षा का पतन हुआ है. साल 2015 के अखबार इसके गवाह हैं कि सपा सरकार में 3.45 करोड़ बच्चे स्कूल से दूर थे. सपा के राज में शिक्षा के साथ संस्कृति में चोंट हुई.

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp