
नई दिल्ली- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें राहुल गांधी के बयान को लेकर सवाल उठाया गया था। प्रियंका ने कहा कि यह तय करना न्यायपालिका का कार्यक्षेत्र नहीं है कि कौन “सच्चा भारतीय” है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर असहमति जताई थी, जिसमें उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में कथित रूप से कहा था कि “एक सच्चा भारतीय इस तरह की बात नहीं कहेगा।” इस पर अदालत ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि “देशभक्ति के मापदंड तय करना किसी राजनेता का काम नहीं है।”
इस पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,
“जज यह नहीं तय करेंगे कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। यह किसी अदालत का अधिकार क्षेत्र नहीं है। राहुल गांधी भारतीय सेना और देश के प्रति बेहद सम्मान रखते हैं, और सरकार से सवाल पूछना हर नागरिक का अधिकार है।” प्रियंका ने यह भी कहा कि सरकार और सत्ता पक्ष लगातार देशभक्ति के नाम पर लोगों को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों को “राष्ट्र-विरोधी” बताकर दबाया जा रहा है।
राजनीतिक हलचल तेज
इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रियंका गांधी के बयान को न्यायपालिका का “अपमान” करार देते हुए माफी की मांग की है। वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतंत्र में अदालतें संविधान की व्याख्या करती हैं, न कि नागरिकों की देशभक्ति की।