“बिन्यामिन नेतन्याहू की व्हाइट हाउस यात्रा: ग़ज़ा युद्धविराम और अमेरिका-इसराइल संबंधों में नई दिशा”
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
विशेष संवाददाता लखनऊ उत्तर प्रदेश
सराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू मंगलवार को व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे, और यह उनके लिए ऐतिहासिक यात्रा होगी क्योंकि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में व्हाइट हाउस जाने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। इस यात्रा का महत्व खासतौर पर ग़ज़ा युद्धविराम के संदर्भ में बढ़ जाता है।
अमेरिका में इसराइली राजदूत येचिएल लेइटर ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह अमेरिका-इसराइल के रिश्तों को और मजबूत करेगी। उन्होंने इसे “दोस्ती का एक नया अध्याय” बताया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया।
यह यात्रा इसराइल और ग़ज़ा के बीच 15 महीनों तक चली हिंसा और युद्ध के बाद हुए युद्धविराम को लेकर अहम है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस युद्धविराम समझौते का श्रेय लिया है और इसे एक कूटनीतिक सफलता के रूप में पेश किया है। युद्धविराम के तहत अब तक 13 इसराइली और पांच थाई बंधकों की रिहाई हो चुकी है। साथ ही, 583 फ़लस्तीनी क़ैदियों को भी रिहा किया गया है।
यह समझौता दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और स्थायित्व लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |