अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ-दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी करेंगे तूफानी रैलियां, 4 दिन में 14 रैलियों को संबोधित करेंगे CM योगी, 23 जनवरी से 1 फरवरी के बीच 14 बड़ी रैलियां, दिल्ली चुनाव में गर्मी बढ़ाने जा रहे हैं CM योगी, 23 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रचार करेंगे सीएम, 25 जनवरी को 3 जनसभा, 28 जनवरी को 4 जनसभा, 30 जनवरी को 4 जनसभा, 1 फरवरी को 3 जनसभा , किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी, मुस्तफाबाद में करेंगे जनसभा, गोंडा, शाहदरा, पटपड़गंज, महरौली में प्रचार करेंगे सीएम, आरके पुरम, राजेंद्र नगर, छतरपुर में जनसभा करेंगे CM, पालम, बिजवासन और द्वारका में जनसभा करेंगे CM योगी
लखनऊ-CM योगी ने फतेहपुर सड़क हादसे का लिया संज्ञान, मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त, सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की, मृतक छात्रा के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद
लखनऊ-CM योगी ने बुलंदशहर की घटना का संज्ञान लिया, बुलंदशहर में गैस रिसाव की दुर्घटना पर दुख जताया, राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश भी दिए, मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की, CM योगी ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए
लखनऊ -थाना हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज में स्कूटी हुई चोरी, मेले के पास बंधे ढाल पर स्कूटी गाड़ी हुई चोरी, तहरीर लेकर थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित, परेशान पीड़ित का आरोप नहीं लिखा जा रहा केस
महोबा -केंद्र प्रभारी और सचिव की मनमानी से किसान परेशान, किसान हफ्तों से मूंगफली तुलाई का कर रहे इंतजार, सचिव, प्रभारी पर किसानों से रुपये वसूली का आरोप, 1000-1500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से वसूली का आरोप, ऑनलाइन खरीद क्रमांक संख्या को दरकिनार कर रहे, ‘रात में आढ़तियों का खराब माल खरीद कर रहे स्टॉक की पूर्ति’, केंद्र प्रभारी अशोक और सचिव प्रेम यादव पर लगाए आरोप, कुलपहाड़ तहसील स्थित अकौना खरीद केंद्र का मामला
बरेली-हाफिजगंज इलाके के धर्मपुर गांव में अवैध खनन, दिन-रात JCB से किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन, शिकायत के बाद पुलिस नहीं करती कार्रवाई
लखनऊ-AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान, पल्लवी पटेल के साथ गठबंधन बना रहेगा, UCC को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बोला हमला, सिर्फ मुसलमानों पर दबाव बनाया जा रहा, आजम खान के ऊपर बड़ा जुल्म हुआ, राजनीति में आजम खान का बड़ा नाम है, लेकिन आजम खान ही क्यों जेल में हैं, हम लोग सामाजिक न्याय की बात करते है
आगरा -SDM किरावली से हाथापाई की कोशिश का वीडियो वायरल, हाथपाई की कोशिश, धक्का मुक्की करते वीडियो वायरल, नाले के निर्माण को लेकर पहुंचे थे तहसील में लोग, SDM राजेश कुमार की गाड़ी घेर रोकने का प्रयास कर रहे थे , हंगामा, हाथपाई की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच जारी, आगरा की किरावली तहसील परिसर का मामला
देवरिया-मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों की गुंडई, वृद्ध मरीज को ओपीडी कक्ष से बाहर निकाला, हाथ पकड़कर बाहर निकाला और दिया धक्का, वीडियो वायरल,मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने साधी चुप्पी, मेडिकल कॉलेज के OPD कमरा नंबर-1 का मामला
रायबरेली-महिला को लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप का मामला, पुलिस ने दो और अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त लालता प्रसाद और सुरेंद्र गिरफ्तार, कल पुलिस ने रमेश, सुशील को किया था गिरफ्तार, अब तक 4 अभियुक्तों की हो चुकी गिरफ्तारी, पीड़िता ने 10 लोगों पर गैंगरेप का लगाया था आरोप, 11 जनवरी को पीड़िता के साथ हुआ था गैंगरेप, गैंगरेप का वीडियो भी बनाने का लगाया था आरोप, मिलएरिया पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी
गोंडा -युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मृतक की पत्नी ने लेनदारों पर लगाया आरोप, 40,000 कर्ज होने पर ई रिक्शा उठा ले गए-पत्नी, ई रिक्शा उठा ले जाने के चलते फांसी लगाई, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पंतनगर स्थित काशीराम कॉलोनी की घटना
देवरिया-अज्ञात कारणों से स्कूल वैन में लगी आग, वैन में बैठे सभी छात्र-छात्राएं बाल-बचे बाल, सभी ने वैन से कूद कर बचाई जान , विक्रम पब्लिक स्कूल की बताई जा रही वैन, बिशुनपुर कला के पास हुई घटना
बरेली-लेखपाल के बेटे के अपहरण कांड का मामला, बेटा अनूप निकला अपहरण कांड का मास्टरमाइंड, साथियों के साथ मिल कारोबारी हरीश का किया था अपहरण, 3 बदमाशों की पुलिस से आज हुई थी पुलिस मुठभेड़, घटना में एक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, कारोबारी से 15 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती, घटना का पुलिस लाइन में एसएसपी ने किया खुलासा, आरोपियों से 10 मोबाइल, 3 तमंचे,2 कार बरामद, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव में हुई थी मुठभेड़
मेरठ-उद्योगपति रमेश ढींगरा की 500 करोड़ की संपत्ति का मामला, ढींगरा की तीसरी पत्नी की उन्हीं के होटल में हुई पिटाई, कोर्ट अमीन, वकील की मौजूदगी में सिमरन की पिटाई, रमेश ढींगरा के बेटे हिमांशु, पत्नी नीतू ने की पिटाई, कोर्ट अमीन के साथ भी हिमांशु, नीतू ने की अभद्रता, सिमरन की पिटाई के बावजूद BJP नेता के दबाव में केस दर्ज, सदर बाजार पुलिस ने पीड़ित सिमरन, परिवार पर लिखा केस, पीड़िता सिमरन ने संपत्ति बंटवारे का कोर्ट केस किया है, आरोपी हिमांशु ने पुलिस से सांठगांठ कर करा दी FIR, सदर बाजार थानेदार ने कई घंटे सिमरन को थाने में रखा, रमेश ढींगरा ने कैंट सीट से 4 बार लड़ा विधायकी चुनाव, मेरठ के सबसे पुराने राजमहल होटल के मालिक थे रमेश ढींगरा
दिल्ली-CM आतिशी ने लिखा चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा, कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे कर रहे गुंडागर्दी, आप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, आतिशी ने की कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग
लखनऊ-कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का सपा पर हमला, 2027 चुनाव में गठबंधन पर बोले इमरान मसूद, 17 और 80 का फॉर्मूला नहीं चलेगा, इज्जत मिलेगी तो साथ रहेंगे, इज्जत नहीं मिलेगी तो नहीं रहेंगे
मुंबई-सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल से छुट्टी, 5 दिन बाद सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज, 16 जनवरी की रात लीलावती अस्पताल में हुए थे भर्ती, सैफ अली खान के घर के बाहर बेरीकेडिंग की गई, सैफ अली खान अपने दूसरे घर में शिफ्ट हुए
अमेठी -रेलवे विभाग ने जिले वासियों को दी बड़ी सौगात, संगम, राम मंदिर का एक साथ दर्शन कर सकते हैं श्रद्धालु, लोग लखनऊ, रायबरेली अमेठी प्रतापगढ़ होते प्रयागराज जाते थे, अयोध्या-कैंट लखनऊ-रायबरेली प्रतापगढ़ प्रयागराज स्पेशल ट्रेन शुरू, एक साथ प्रयागराज संगम, अयोध्या धाम दर्शन के लिए ट्रेन, एक साथ प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ का होगा आवागमन
मुरादाबाद -मुख्य बाजार में आपस में भिड़े दो बड़े कारोबारी, 2 प्रतिष्ठित व्यापारियों के लोगों में हुई मारपीट, रामधन साड़ी, गीतांजलि साड़ी के मालिकों में मारपीट, स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर हुआ दोनों में विवाद, कारोबारियों के घरों की महिलाओं ने भी की मारपीट, बवाल और हंगामे की वीडियो सीसीटीवी में हुई कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र बुध बाजार स्टेशन रोड का मामला
अयोध्या-पूर्व बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी ने किया प्रचार, मिल्कीपुर चुनाव प्रचार में लाव लश्कर के साथ उतरे, सीएम योगी ने प्रचार का दायित्व सौंपा है, भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे, जो दायित्व मिला है उसका निर्वहन करेंगे, सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद और विकास का है
मेरठ-मेडिकल स्टोर पर किशोर ने की चोरी, गल्ले का ताला तोड़कर हज़ारों की नगदी चोरी, चोरी करता किशोर CCTV में हुआ क़ैद, पुलिस CCTV के आधार पर किशोर की तलाश में जुटी, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गोला कुआं का मामला
गोरखपुर-SHO गोरखनाथ शशि भूषण राय को सफलता, अंतर्जनपदीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, अभियुक्त सहबाज को किया गिरफ्तार, चोरी की गई बुलेट को किया बरामद, अभियुक्त पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है, गोरखनाथ के धर्मशाला के पास से हुई गिरफ्तारी
दिल्ली-गणतंत्र दिवस की तैयारियां अपने अंतिम चरण में, यूपी की झांकी इस बार भी परेड में शामिल होगी, महाकुंभ की थीम पर होगी इस बार यूपी की झांकी, महाकुंभ के आयोजन,सनातन संस्कृति की दिखेगी झलक
मुंबई-दिल्ली चुनाव में BJP का समर्थन करेगी शिवसेना, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने घोषणा की, भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |