04/01/2025

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

महाकुंभ 2025: डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार का प्रयागराज दौरा, सुरक्षा प्रबंधों का किया व्यापक निरीक्षण

Featured Video Play Icon
😊 Please Share This News 😊

महाकुंभ 2025: डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार का प्रयागराज दौरा, सुरक्षा प्रबंधों का किया व्यापक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज दिनांक 4 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ सचिव गृह श्री राजेश कुमार और एडीजी पीएचक्यू श्री आनंद स्वरूप भी उपस्थित रहे। दौरे का उद्देश्य महाकुंभ की सुरक्षा तैयारियों का आकलन और समीक्षा करना था।

सिविल लाइन थाना का औचक निरीक्षण

बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद डीजीपी ने सबसे पहले सिविल लाइन थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के उच्च अधिकारियों और प्रभारी से महाकुंभ की सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की और अभिलेखों की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

मेला क्षेत्र में वीआईपी घाट और मॉक ड्रिल का निरीक्षण

नगर भ्रमण के बाद डीजीपी मेला क्षेत्र पहुंचे और वीआईपी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस द्वारा नाव पलटने की स्थिति में डूबते लोगों को बचाने का मॉक ड्रिल देखा। इसके अलावा, रिवर पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने संगम पर पहुंचकर स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा लिया और संगम के जल का आचमन भी किया।

एटीएस की मॉक ड्रिल: आतंकियों को मारकर बस होस्टेज को छुड़ाया गया

डीजीपी के समक्ष एटीएस द्वारा एक मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इसमें दिखाया गया कि कैसे आतंकियों ने झूंसी क्षेत्र में एक बस को हाईजैक कर लिया था। एटीएस कमांडो ने शास्त्री सेतु के पास ऑपरेशन कर आतंकियों को ढेर कर बस के यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाया।

बड़े हनुमान जी मंदिर और एसएसपी कुंभ कार्यालय का उद्घाटन

पुलिस महानिदेशक ने बड़े हनुमान जी का दर्शन किया और श्रद्धालुओं के सुरक्षित दर्शन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी कुंभ कार्यालय का उद्घाटन कर परिसर का निरीक्षण किया।

अक्षयवट थाना निरीक्षण और जवानों के साथ भोजन

डीजीपी ने अक्षयवट थाना का निरीक्षण किया और साइबर हेल्प डेस्क तथा महिला हेल्प डेस्क की स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने थाने की मेस में पुलिस जवानों के साथ भोजन कर उनकी सुविधाओं पर चर्चा की।

यातायात उपकरणों और वाहनों का निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक ने कुंभ मेला पुलिस लाइन्स में यातायात उपकरणों जैसे इंटरसेप्टर, थ्रीथर्ड ड्रोन और अन्य वाहनों का निरीक्षण किया। यातायात महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने उन्हें इन उपकरणों की विशेषताओं और उपयोगिता की जानकारी दी।

साइबर सुरक्षा पर लघु फिल्म का विमोचन

डीजीपी ने महाकुंभ में साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु एक लघु फिल्म लॉन्च की। फिल्म में मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा और शशि वर्मा ने अभिनय कर साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए।

सुरक्षा समीक्षा बैठक

डीजीपी ने उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें महाकुंभ की सात चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक प्रबंधन पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में 40% अधिक फोर्स तैनात की गई है।

मीडिया से बातचीत

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जल, थल और नभ तीनों स्तरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने महाकुंभ को मानवता का सबसे बड़ा समागम बताते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन इसके सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य और सुरक्षित बनाने के प्रयासों को लगातार जारी रखा जाएगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!