अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
मुंबई-महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने, देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने फडणवीस, एकनाथ शिंदे ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली , अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
लखनऊ-सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यों को लेकर बैठक, ट्रैफिक जाम समस्या के संबंध में भी चर्चा की गई , मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में हुई बैठक, कलेक्ट्रेट स्थित अब्दुल कलाम सभागार में बैठक हुई
लखनऊ -लखनऊ में कल जुमे की नमाज को लेकर फ्लैग मार्च, पुलिस अधिकारियों ने पुराने लखनऊ में फ्लैग मार्च किया, डीसीपी सेंट्रल,एडीसीपी समेत पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरे, पुलिस के अधिकारी भारी फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे, सभी संवेदनशील, इलाके,मुख्य बाजारों में फ्लेग मार्च किया, शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से की अपील की गई, अधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने के दिए निर्देश
लखनऊ-संभल में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत का मामला, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च, पीड़ित लोगों को न्याय,सामाजिक सौहार्द के लिए मार्च, आज शाम 5.30 बजे कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च , कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से निकाला जाएगा कैंडल मार्च
लखनऊ-ईपीएफ और ईएसआई खाते में पैसा नहीं जमा हुआ, जलकल में कर्मचारियों के खाते में नहीं जमा हुआ पैसा, जलकल में सैकड़ों कर्मचारियों के खुले EPF,ESI खाते, कर्मचारियों के वेतन से EPF,ESI की रकम काटी जा रही, सैकड़ों कर्मचारियों के खातों में पूरा पैसा नहीं आया, जलकल विभाग में काम कर रही कार्यदाई संस्था का खेल
लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 6 में उच्च सुरक्षा से खिलवाड़, लोकभवन के पास बिल्डर ने बनाई अवैध इमारत , राशिद बेग नाम के बिल्डर ने बनाई अवैध इमारत, हाई सिक्योरिटी जोन में खुलेआम हो रहा अवैध निर्माण, LDA की मिलीभगत से बीएन रोड, लालबाग में अवैध निर्माण
लखनऊ-संविधान और सामाजिक न्याय पर गोष्ठी, डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी, विचार गोष्ठी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह, भीमराव अंबेडकर के संविधान को बताया जनता की ताकत, संभल हिंसा को लेकर भाजपा पर बरसे संजय सिंह, संजय सिंह ने भाजपा पर किए कई तीखे से प्रहार, योगी के बांग्लादेश,संभाल वाले बयान पर बोले संजय सिंह, संभल,बांग्लादेश को लेकर सियासत कर रही भाजपा-संजय, अंबेडकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम
लखनऊ-पुलिस पर एक लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप, मोहम्मद मुसाब ने CM से जनता दरबार में की शिकायत, ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज अंकुर,एन.के सिंह पर आरोप, दोनों पुलिस वालों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, सादे कागज पर जबरन साइन लेकर, मुकदमा लिखा-पीड़ित, उसी मुकदमे से नाम निकालने के लिए रिश्वात मांगी-पीड़ित, मुख्यमंत्री योगी ने मामले की जांच के आदेश दिये, पुलिस ने पुलिस आयुक्त को जांच के आदेश दिये , दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया, सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर चौकी का मामला
गाजियाबाद-4 अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों की सदस्यता रद्द, बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने सदस्यता रद्द की, गाजियाबाद से मंत्री सुनील शर्मा की सदस्यता रद्द, गाजियाबाद से नरेंद्र कश्यप की सदस्यता समाप्त, नंदकिशोर गुर्जर,अजितपाल त्यागी की सदस्यता रद्द
सदस्यता रद्द करने के बाद सभी के मताधिकार छीने, बार के अध्यक्ष ने पत्र जारी कर दी जानकारी
दिल्ली-CM योगी के बयान पर सांसद राजीव राय का पलटवार , मुख्यमंत्री को सच बोलने की आदत ही नहीं है- राजीव राय, मुख्यमंत्री जी कुछ लोगों से घिरे रहते हैं- राजीव राय, जो उन्हें गलत जानकारी देते हैं- राजीव राय
हमीरपुर-हमीरपुर जिले को IGRS में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ , नवंबर माह की रैंकिंग में प्रदेश में तीसरा स्थान मिला, डीएम घनश्याम मीणा के मार्गदर्शन पर मिला स्थान, प्रदेश स्तर पर जारी माह नवंबर की रैंकिंग में मिला स्थान, रैंकिंग में जनपद को 95.38 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए, पिछले माह अक्टूबर में जनपद को पांचवा स्थान मिला था, सितंबर माह में प्रदेश में प्रथम स्थान पर था जिला हमीरपुर, विगत महीना में हमीरपुर टॉप 10 स्थान पर बना हुआ है
मेरठ -DIG कलानिधि नैथानी ने ली अपराध बैठक, 6 दिसंबर को कानून व्यवस्था बनाए रही जाए -DIG, लंबित केसों से समय से विवेचना, गिरफ्तारी हो, थानों पर अनिवार्य रूप से सुनवाई के आदेश-DIG, पीड़ित को राहत हेतु तत्काल केस दर्ज किए जाए-DIG, सड़क पर रंगबाजी की घटनाओं पर अनिवार्य अंकुश-DIG, अपराध में लिप्त गैंग्स पर एक्शन, वसूली की जाए-DIG, साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए रणनीतिक काम हो-DIG, मेरठ पुलिस लाइन में अफसरों के साथ बैठक की
प्रयागराज-महाकुम्भ में प्रयागराज से ट्रेनों को मिलेगा लाभ, महाकुम्भ में प्रयागराज से वाराणसी के बीच चलेंगी ट्रेनें, 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, प्रयागराज-वाराणसी रेल ट्रैक, गंगा रेल ब्रिज का उद्घाटन, प्रधानमंत्री रेल ट्रैक, गंगा रेल ब्रिज का करेंगे उद्घाटन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 8 दिसंबर को करेंगे निरीक्षण, प्रयागराज के दौरे पर करेंगे परियोजनाओं का निरीक्षण, गंगा रेल ब्रिज, सीएमपी रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार है, झूंसी रामबाग डबल ट्रैक बनकर हो चुका है तैयार
रामपुर -सपा नेता की बेटी से बेटे की शादी करना पड़ा भारी, BSP नेता सुरेंद्र सागर को मायावती ने किया निष्कासित, बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे हैं सुरेंद्र सागर , सपा नेताओं के साथ सुरेंद्र सागर की फोटो वायरल हुई थी, फोटो देखकर मायावती ने निष्कासित किया- सुरेंद्र सागर, मायावती ने गलत कार्रवाई की है -सुरेंद्र सागर
महराजगंज-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला, जंगल से निकले तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने पकड़ा था, वन विभाग को किया था सुपुर्द, कुछ घण्टे बाद शावक की हुई थी मौत, अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट करके सरकार पर किया हमला, सरकार को जनता के जान की फिक्र नहीं है- अखिलेश, जनता अपनी जान पर खेलकर जानवरों से अपनी रक्षा करेगी-अखिलेश, यूपी का हाल बुरा हो चला है- अखिलेश यादव, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अखिलेश यादव ने किया पोस्ट
गाजियाबाद -गाजियाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर, मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजित पाल त्यागी की सदस्यता रद्द, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप,नंदकिशोर गुर्जर की सदस्यता रद्द, सभी की बार एसोसिएशन गाजियाबाद की सदस्यता रद्द, वकीलों को समर्थन न देने से नाराज गाजियाबाद के वकील
कानपुर-कानपुर पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीएम योगी के DNA के बयान पर बोले अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं मैं नहीं जानता-अखिलेश, मुख्यमंत्री कितनी बायलॉजी जानते हैं मैं नहीं जानता-अखिलेश, सीएम योगी DNA की बात बार-बार न किया करें-अखिलेश, भगवा पहनकर,योगी होकर आपको शोभा नहीं देता-अखिलेश, मैं अपना डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं-अखिलेश यादव, आप भी अपना DNA टेस्ट कराने के लिए तैयार रहिए-अखिलेश, ,उपचुनाव में नंगी रिवॉल्वर लगाकर वोटरों को रोका गया-अखिलेश, मगर महिलाओं और समाजवादियों ने वोट डाला-अखिलेश, चुनाव में क्या क्या हुआ सब जानते हैं-अखिलेश यादव , भाजपा के लोग खोखले हो चुके हैं-अखिलेश यादव, , ‘उपचुनाव के परिणाम कुछ भी हों भाजपा चुनाव हारी है’ , प्रशासन,पुलिस की ताकत से परिणाम पक्ष में किया-अखिलेश, संभल की घटना जानबूझ कर कराई गई-अखिलेश यादव, सरकार की नियत साफ होती तो जानें नहीं जाती-अखिलेश, संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बोले अखिलेश यादव, ‘पहली बार सर्वे में मुस्लिम पक्ष ने कोई रुकावट पैदा नहीं की’, दोबारा सर्वे कराने गए तो नारे लगाते हुए गए- अखिलेश यादव, नारा लगाने वाले कौन लोग हैं भाजपा के हैं- अखिलेश यादव, ‘लखनऊ-कानपुर सड़क में गड्ढे हैं सरकार बना नहीं पा रही सड़क’, ‘ये सरकार नौकरी उद्योग,कारोबार पर बात नहीं करना चाहती है’, केवल अपने लोगों को पहुंचाया जा रहा मुनाफा- अखिलेश यादव, पूर्व सांसद राजाराम पाल के बेटे की शादी में पहुंचे थे अखिलेश
बदायूं-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, पंद्रह दिनों में 58 सेवा होंगी फेस लैस- दयाशंकर, ‘वाहन ट्रांसफर के लिए नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर’, मृतकों के लाइसेंस पर बोले सॉफ्टवेयर में हो रहा है सुधार, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए परिवहन विभाग तत्पर-दयाशंकर
बदायूं -बिल्सी में बस स्टैंड का परिवहन मंत्री ने किया शिलान्यास, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का किया गया भव्य स्वागत, विधायक हरीश शाक्य, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव रहे मौजूद, परिवहन मंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम में किया पूजन, बिल्सी में हो रहा है रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण
बुलंदशहर-प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दूध बनाने में मददगार केमिकल्स के काले कारोबार का खुलासा, 4 गोदाम, 1 दुकान को टीम ने केमिकल्स समेत किया सील, दूध बनाने के कैमिकल और आर्टिफिशियल फैट की गई बरामद, दूधिया इसी केमिकल से बनाते हैं नकली दूध और पनीर, स्याना रोड पर प्रशासन, फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई
दिल्ली-CM योगी के बयान पर सांसद राजीव राय का पलटवार , मुख्यमंत्री को सच बोलने की आदत ही नहीं है- राजीव राय, मुख्यमंत्री जी कुछ लोगों से घिरे रहते हैं- राजीव राय, जो उन्हें गलत जानकारी देते हैं- राजीव राय
दिल्ली-AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, ‘बक रहा हूं जुनून में क्या क्या कुछ, कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई’, ‘सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद पर खुद ये बात मान लिया था’, ‘SC ने कहा इस बात का कोई सबूत नहीं है की मंदिर तोड़ी, गई थी’, ‘कोई सबूत नहीं है कि बाबरी मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी’, ‘संभल की मस्जिद का केस भी 1877-79 में खत्म हो चुका था’ , ,‘अदालतों ने साफ कह था संभल में मंदिर नहीं जमा मस्जिद ही है’, ‘मस्जिद ही है और वहाँ कोई मंदिर नहीं कोर्ट ने साफ कहा था’, ‘इस बयान से ये तो साफ़ हो गया ये भाजपा द्वारा प्रायोजित है’, ‘मस्जिदों को तोड़ने वाले ये केस “भाजपा द्वारा प्रायोजित” हुए हैं’, ‘जब अदालत में केस चल रहा है, तब किसी को अधिकार नहीं है’ , केस चलने पर कोई बाहर से प्रभावित नहीं कर सकता- ओवैसी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |