अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर हमला बोला, एक था बिना हिसाब-किताब का केयर फंड- अखिलेश, जनता ने जिसका नाम रखा अनफेयर फंड – अखिलेश, भाजपा का भ्रष्टाचार, सबका पैसा गए डकार- अखिलेश।
लखनऊ – मिल्कीपुर और कटेहरी सीट को लेकर सपा नेताओं का मंथन, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में मौजूद, दोनों नेताओं में कटेहरी,मिल्कीपुर सीट को लेकर हो रही चर्चा।
लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर भीड़, केशव के आवास पर फरियादियों की भारी भीड़ लगी, दूर-दूर से आए फरियादियों ने अपनी समस्या बताई, समस्या सुनकर अफसरों को केशव ने निर्देश दिए, तत्काल समस्याओं का निस्तारण किया जाए- केशव।
लखनऊ – एयरपोर्ट के पास मानक के विपरीत बने मकान चिन्हित, फ्लाइट के लिए खतरा बने मकान चिन्हित किए गए, चिन्हित मकान पर LDA जल्द कर सकता है कार्रवाई, लखनऊ एयरपोर्ट के आसपास 50 मकान हुए चिन्हित, फ्लाइट के टेक ऑफ मैनुअल के विपरीत बने हैं मकान।
लखनऊ – 800 करोड़ से बदलेगी बुलंदशहर की सूरत, महायोजना-2031 के तहत बुलंदशहर के विस्तार को मिलेगी गति, सीएम ने बुलंदशहर के विस्तार को गति देने के दिए निर्देश, औद्योगिक-व्यावसायिक,आवासीय गतिविधियों का होगा विकास, बुलंदशहर के विस्तार से 554 करोड़ के इंवेस्टमेंट को लगेंगे पंख, औद्योगिक-व्यावसायिक विकास से मिलेगा 1500 को रोजगार।
लखनऊ – कोलकाता में डॉक्टर से रेप, मर्डर मामला, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहीं अपर्णा यादव, गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहीं अपर्णा यादव, महिला सुरक्षा को लेकर अपर्णा का प्रदर्शन।
लखनऊ – LDA मुख्यालय गोमती नगर में नागरिक सुविधा दिवस, अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए लोग LDA पहुंचे, जिला प्रशासन,PWD, आवास विकास के अधिकारी मौजूद, मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब कर रहीं जन सुनवाई।
लखनऊ – मौलाना खालिद रशीद से मिले संजय सिंह, आप सांसद संजय सिंह ने मुलाकात की, वक्फ संशोधन कानून के मुद्दे पर चर्चा की।
कानपुर – मॉर्निंग वॉक पर गई महिला के घर चोरी की घटना, ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कैश और जेवर पार किया, सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात हुई कैद, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रवतापुर इलाके की घटना।
कानपुर – मुख्यमंत्री योगी का 29 अगस्त को कानपुर दौरा, 520 करोड़ रुपये की विकास कार्यों की देंगे सौगात, जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, लालइमली चौराहा स्थित राजकीय कॉलेज में आयोजन।
सीतापुर – मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का लुधौरा,बिसवा दौरा आज, नहर के फटने से 50 से अधिक गांव हुए जलमग्न, कटान से बचाव कार्य व स्थलीय निरीक्षण करेंगे, शारदा सहायक नहर से हुई कटान से लोग परेशान।
अयोध्या – 4 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, ग्रामीण बोले,सलमान नाम के युवक ने किया रेप, पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा, अयोध्या में महराजगंज थाना क्षेत्र का मामला।
गोरखपुर – बाबा रामदेव के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, रामदेव पहुंचे सहजनवा क्षेत्र के बवंडरा गांव, अपनी शिष्या रीता सिंह के आवास पहुंचे रामदेव, शिष्या रीता के परिवार से मिले बाबा रामदेव।
सहारनपुर – जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, बिहारीगढ़ के सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों साल पुराने रास्ते को बंद कर दिया गया हैं, ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शन किया।
कन्नौज – पिता ने प्रॉपर्टी में नहीं दिया हिस्सा तो बेटे ने किया उपद्रव, बेटे ने घर के बाहर खड़े होकर जमकर चलाये पत्थर, मां-पिता पर नाराज युवक ने जमकर चलाये पत्थर, घबराए मां बाप ने छिपकर अपनी बचाई जान, मां पिता पर पथराव करते कलयुगी बेटे का वीडियो वायरल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इसमाइलपुर का मामला।
कन्नौज – जमीनी विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग पर किया हमला, हमला कर छुरी लहराते वीडियो हुआ वायरल, घायल को परिजनों ने थाने ले जाकर दी तहरीर, पुलिस ने घायल को इलाज के लिये भेजा, पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज किया केस, ठठिया कस्बे का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
बस्ती – बुआ के घर आए युवक को मनबढ़ व्यक्ति ने चाकू मारा, पेट और हाथ में आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती, पैकोलिया थाना क्षेत्र के मजगवां गांव की घटना।
देवरिया – देवरिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू, बाढ़ के पानी से घिरा देवरहा बाबा का आश्रम, जिला प्रशासन,तहसील प्रशासन ने नहीं की कोई व्यवस्था, आश्रम पर जाने के लिए मात्र दो डेगी नावे लगाई गई, नाव पर लाइफ जैकेट की नहीं है कोई व्यवस्था, रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आश्रम में दर्शन के लिए आते हैं, बरहज क्षेत्र के मइल में है देवरहा बाबा का आश्रम।
चित्रकूट – चित्रकूट में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, ग्रामीणों ने चारपाई से एक किमी की पैदल यात्रा, गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी,पैदल पहुंचाया मरीज, गांव में न सड़क व्यवस्था न कोई भी हॉस्पिटल, जिला मुख्यालय से 30 किमी दूरी पर है गांव, मऊ तहसील क्षेत्र के घुरेटा गांव का मामला।
प्रयागराज – महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा बैठक आज, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह वर्चुअली करेंगे बैठक, बैठक में संचार व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा होगी, समीक्षा बैठक में कुंभ मेला अधिकारी मौजूद रहेंगे, कई कंपनियों को टावर लगाने के लिए कहा गया है, कंपनियों को टावर लगाने के लिए आमंत्रित किया गया, महाकुंभ की तैयारी के लिए चीफ सेक्रेटरी ने की बैठक, चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में अपेक्स कमेटी गठित की गई है, अक्टूबर 2024 तक सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश।
वाराणसी – चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान,. ओपी राजभर के बयान पर वीरेंद्र सिंह का पलटवार, बीजेपी में जाकर राजभर खुद लोडर हो गए हैं-वीरेंद्र सिंह, राजभर अपना मूल्यांकन करें, फिर नसीहत दें-वीरेंद्र सिंह, ओपी राजभर की आवाम ने उन्हें नेता बनाया है-वीरेंद्र सिंह, जबतक जनता की आवाज उठाते थे तबतक नेता थे-सांसद, मायावती के खिलाफ विवादित बयान पर बोले वीरेंद्र सिंह, मायावती के खिलाफ गंदे आरोप लगाना शोभा नहीं देता, बीजेपी अपने को क्लीन,दूसरों की भ्रष्ट बताती है-सांसद, उपचुनाव को लेकर वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी लगाए आरोप,‘बीजेपी यूपी में तैयार नहीं है इसलिए चुनाव नहीं करा रही।
वाराणसी – छात्रा संग दो छात्रों के गंगा में डूबने का मामला, आज गंगा घाट से तीसरे छात्र का मिला शव, घटना में अब तक तीनों छात्रों के मिल चुके शव, रविवार को गंगा में असुंतलित होकर गिरी थी छात्रा, छात्रा को बचाने के चक्कर में दो छात्र डूबे थे, बिहार के रहने वाले थे सभी तीनों मृतक छात्र, छात्रा वाराणसी में करती थी फिजियोथेरेपी की पढ़ाई, दोनों मृतक छात्र वाराणसी में लॉ की करते थे पढ़ाई, लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट पर हुआ था हादसा।
बलिया – नरही कांड होने के बावजूद शराब तस्कर अभी भी सक्रिय, दिन के उजाले में नाव से कर रहे शराब की तस्करी, विरोध करने पर तस्करों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, नरही के सोहाव ब्लॉक के गंगा घाट का है वायरल वीडियो।
बलिया – पैसे के लेनदेन के विवाद में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे ईंट पत्थर, मारपीट में महिला समेत एक दर्जन लोग घायल, 3 लोगों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, सहतवार क्षेत्र के सुरहिया गांव का मामला।
रायबरेली – बाइक सवार ने साइकिल सवार दो बहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक ने लड़कियों की जमकर की पिटाई, युवक ने बीच सड़क लड़कियों को जमकर पीटा, पीड़ित लड़कियों ने कोतवाली में दी लिखित तहरीर, ऊंचाहार के मिर्जापुर ऐहारी टेल के पास की घटना।
रायबरेली – ऊंचाहार के NTPC में हुआ ट्रेन हादसा, कोयला उतार कर जा रही मालगाड़ी से टकराया इंजन, मालगाड़ी से भिड़ंत के बाद ट्रैक से उतरा रेल इंजन, मालगाड़ी के ट्रैक पर रेल इंजन आने से हुआ हादसा, भिड़ंत में इंजन ट्रैक को क्षतिग्रस्त करते बाहर हुआ, झारखंड से कोयला लेकर NTPC आई थी मालगाड़ी, हादसे में दो लोग हुए घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, NTPC प्रशासन पूरे मामले को दबाने में जुटा, ऊंचाहार NTPC के कोल हैंडलिंग प्लांट का मामला।
बहराइच – आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमलों से डर में लोग, आदमखोर भेड़ियों ने फिर एक मासूम को बनाया निवाला, घर में सो रहे 5 साल के बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, घर से कुछ दूर मिला मासूम का क्षत विक्षत शव, अबतक महिला समेत 9 लोगों को बना चुके शिकार, भेड़ियों को पकड़ पाने में वन विभाग पूरी तरह फेल, खैरीघाट इलाके के दीवानपुरवा में दिया वारदात को अंजाम।
मुरादाबाद – बुटीक संचालक ने महिला से किया दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया, पीड़िता बोली, बेटी की हत्या की धमकी दे रहे थे आरोपी, मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके का मामला।
बदायूं – उघैती थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद, दबंगों ने होली की जगह पर अवैध कब्जा किया, मना करने पर दबंग झगड़े के लिए अमादा, तहसीलदार के रोक के आदेश के बाद भी कब्जा, बदायूं के उघैती कस्बे का मामला।
बदायूं – नगर पालिका के मनमाने रवैया से व्यापारी हुए खफा, नाराज व्यापारियों ने मार्केट बंदकर किया विरोध प्रदर्शन, नगर पालिका की दुकानों पर किराया बढ़ाने का विरोध, किराया बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, अतिरिक्त किराया बढ़ोतरी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, नगर पालिका के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, व्यापारियों ने नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ की नारेबाजी, सहसवान तहसील की सहसवान नगर पालिका का मामला।
मेरठ – SDM से यौन शोषण की शिकार पीड़िता IG से मिली, आरोपी SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, पुलिस ने महीनों जांच रिपोर्ट के बाद मामला दबाया, जांच रिपोर्ट SDM के खिलाफ, तब भी केस दर्ज नहीं, मामला तूल पकड़ने पर जिले से हुआ SDM का ट्रांसफर, IG नचिकेता झा ने थाने से तलब की रिपोर्ट, मेरठ में ACM रहे SDM संजय कुमार पर आरोप।
मेरठ – मुजफ्फरनगर जिला जेल के जेलर को हत्या की धमकी, बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह ने हत्या की धमकी दी, जेलर ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, पहले जेल में रहने के दौरान इंस्पेक्टर दबाव बनाता था, जमानत पर बाहर निकलकर जेलर को हत्या की धमकी दी।
मेरठ – बिजनौर-मेरठ NH-119 पर कंपनी की टोल वसूली, अधूरे बने 31 किमी हाईवे पर PNC वसूल रही है टोल, निर्मित हाईवे सिर्फ मेरठ जिले का अधूरा हिस्सा है, बाकी आधे हाईवे पर अभी पेड़ कटान, भराव जारी है, बाकी निर्माण को पूरा होने में करीब 2 साल का वक्त, अधूरे नेशनल हाईवे पर PNC ने कैसे शुरू की वसूली, रोड पेट्रोलिंग, एप्रोच रोड, सर्विस रोड भी पूर्ण नहीं है, एनएचएआई, स्थानीय प्रशासन के गठजोड़ से टोल वसूली, NHAI के अफसरों ने टोल वसूली पर साध रखी है चुप्पी, स्थानीय आक्रोश के चलते लगातार हो रहे हमले, पिटाई।
प्रयागराज – महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा बैठक आज, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह वर्चुअली करेंगे बैठक, बैठक में संचार व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा होगी, समीक्षा बैठक में कुंभ मेला अधिकारी मौजूद रहेंगे, कई कंपनियों को टावर लगाने के लिए कहा गया है, महाकुंभ की तैयारियों के लिए चीफ सेक्रेटरी बैठक करेंगे, चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में अपेक्स कमेटी गठित की गई है, अक्टूबर 2024 तक सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश।
झांसी – हैदराबादी बिरियानी में छिपकली निकलने से हड़कंप, खाद्य विभाग के अफसरों ने दुकान को बंद कराया, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे का मामला।
फिरोजाबाद – शिक्षिका की हत्या कर शव नसीरपुर में फेंका गया, शिक्षिका के दुपट्टे से गला घोंटकर की गई हत्या, परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मैं तैनात थी शिक्षिका, शहर के पेमेश्वर गेट पर रहती थी मृतक शिक्षिका।
अम्बेडकरनगर – कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की दिखी दरियादिली, सड़क पर तड़प रहे घायल को देख मंत्री ने रोका काफिला, सड़क पर घायल ई-रिक्शा चालक को भेजा अस्पताल, मंत्री ने घायल को खुद पकड़ कर स्ट्रेचर पर लदवाया, घायल की मदद करते मंत्री का वीडियो हुआ वायरल, अम्बेडकरनगर के दौरे पर थे मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह।
गाजियाबाद – सिपाही के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रची, अपने परिजनों से एक लाख की फिरौती मांग रहा था युवक, बिजनौर में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटते समय साजिश रची, पुलिस ने युवक को लखनऊ से सकुशल बरामद किया, कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का मामला।
आगरा – ताजमहल या तेजोमहालय विवाद पर आज सुनवाई, ताजमहल में पूजा अर्चना को लेकर दायर हुई थी याचिका, पूजा अर्चना को लेकर 23 जुलाई को दायर हुई थी याचिका, मामले में योगी यूथ ब्रिगेड द्वारा डाली गई याचिका, लघुवाद न्यायालय में होगी आज सुनवाई, अजय तोमर ने तेजोमहालय का किया है दावा।
आगरा – स्नान के दौरान यमुना नदी में डूबा युवक, अपने साथियों के साथ दर्शन पूजन को पहुंचा था युवक, डूबे युवक की यमुना नदी में की जा रही तलाश, बाह के बटेश्वर यमुना नदी का मामला।
आगरा – आगरा में हॉस्पिटल स्टाफ की खुली दबंगई, हॉस्पिटल स्टाफ ने तीमारदारों को जमकर पीटा, बच्चे के इलाज को लेकर हुई थी कहासुनी, स्टाफ ने महिलाओं को भी बुरी तरह से पीटा, मासूम का चल रहा है निजी अस्पताल में इलाज, इलाज में लापरवाही को लेकर हुआ था विवाद, हॉस्पिटल स्टाफ के 3 लोगों को हिरासत में लिया, मारपीट का सीसीटीवी भी आया सामने, एत्मादुद्दौला क्षेत्र के AS हॉस्पिटल का मामला।
दिल्ली – यूपी में उपचुनाव के लिए BJP बना रही जातीय समीकरण, मिल्कीपुर में पासी वर्ग से उम्मीदवार उतार सकती है BJP, सपा ने भी पासी वर्ग के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नाम को लेकर कर रहा मंथन, सांसदी हारने के बाद BJP तैयार कर रही मजबूत जातीय समीकरण।
दिल्ली – BJP के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का बयान, 2 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी- तावड़े, नए सिरे से फिर सभी को सदस्य होना होगा – तावड़े, सबसे पहले सदस्यता पीएम मोदी लेंगे – विनोद तावड़े, 2014 के बाद से BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी- तावड़े, केंद्रीय मंत्रियों को जिले आवंटित किए जाएंगे – तावड़े, QR स्कैन करके भी BJP का सदस्य बन सकते हैं- तावड़े, मिस्ड कॉल और नमो एप से सदस्य बन सकते हैं- तावड़े।
दिल्ली – झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन BJP में शामिल, चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की, जनता की मांग पर मैं बीजेपी में गया- चंपई सोरेन, पीएम मोदी और अमित शाह ने भरोसा किया- चंपई, BJP में रहकर ही सक्रिय राजनीति होगी- चंपई सोरेन।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |