अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ – विभाग में कार्य के चलते आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, डालीबाग, बटलर पैलेस, नरही, पार्क रोड की आपूर्ति बाधित रहेगी, प्राग नारायण रोड की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी, आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी, पैनल की टेस्टिंग और मेन्टेनेंस का कार्य किया जाएगा
लखनऊ – बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा अयोध्या, गैंगरेप पीड़िता और परिवार से मिलेंगे BJP नेता, सांसद बाबूराम निषाद, नरेंद्र कश्यप आज अयोध्या जाएंगे, दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेगा BJP प्रतिनिधिमंडल, पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे बीजेपी नेता
लखनऊ- वृन्दावन योजना सेक्टर 9 में सड़क धंसी, पार्षद की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के लोग, सीवर लाइन का कराया गया निर्माण कार्य धंसा, पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना सेक्टर9 की घटना
लखनऊ – बांगलादेशी नागरिक फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार, बैंकाक से आया था बांगलादेश का नागरिक, अमौसी एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, इमिग्रेशन अधिकारियों ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी
लखनऊ – याजदान बिल्डर भाइयों समेत पांच पर चार्जशीट दाखिल, नजूल की जमीन पर बने अवैध अपार्टमेंट का मामला, एलडीए ने दिसंबर- 2022 में कर दिया था जमींदोज, मामले में आठ लोगों पर नामजद दर्ज हुआ था केस, पूरे मामले से जुड़े तीन लोगों की हो चुकी है मौत, सभी के खिलाफ पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य जुटाए हैं
लखनऊ- रील की आड़ में की हुल्लड़बाजी पड़ेगी भारी, गोमती नगर विस्तार में हुल्लड़ पड़ेगा महंगा, सड़क पर केक काटना और हुल्लड़बाजी नहीं होगी, गोमती नगर विस्तार पुलिस ने सख्त हिदायत दी, मौके पर 5 बाइक और 1 कार को किया सीज
उन्नाव – एसएचओ समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित, युवक की हत्या मामले में लापरवाही पर कार्रवाई, एसएचओ गंगाघाट रामफल प्रजापति निलंबित, बिंदानगर चौकी इंचार्ज जन्मेदय भी किए गए निलंबित, सिपाही चेतन सैनी और मनोज पलवत भी निलंबित, दोस्त ने युवक के अपहरण के बाद की थी हत्या, एडीजी द्वारा रिपोर्ट मांगने पर जांच में जुटी थी पुलिस, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सभी को किया निलंबित
अयोध्या – अयोध्या में नाबालिका से गैंगरेप का मामला, मामले पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने किया पोस्ट, यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है- सांसद, कानून के हवाले से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए- सांसद, पीड़िता के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है- सांसद
बहराइच – फांसी पर लटकता मिला नव विवाहिता का शव, कोतवाली देहात इलाके के जमलाजोत गांव की निवासी थी, 22 वर्षीय करिश्मा का 2 माह पहले हुआ था निकाह, मुंबई में काम करता है पति, घर पर नहीं था मौजूद, पुलिस ने तहरीर मिलने पर FIR दर्ज करने की कही बात
महराजगंज – बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसाई पर झोंका फायर, बाल बाल बचा व्यवसाई जान बचाकर भागा, भाग रहे बदमाशों को आसपास के लोगों ने घेरा, एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, घटनास्थल से दो बदमाश मौके से हुए फरार, मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पकड़े गए बदमाश से पुलिस कर रही पूछताछ, निचलौल थाना क्षेत्र के बरोहिया चौराहे के मामला
गोरखपुर – सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, आज सुबह CM करेंगे पूजा अर्चना और गौ सेवा, पूजा अर्चना बाद मुख्यमंत्री लगाएंगे जनता दर्शन, जनता दर्शन के बाद कुशीनगर जनपद जाएंगे, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे CM,वापस मंदिर में आकर मुख्यमंत्री करेंगे रात्रिविश्राम
कुशीनगर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुशीनगर दौरा आज, बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटेंगे सीएम योगी, सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा, खड्डा के छितौनी तटबंध पर है सीएम का संभावित दौ
कुशीनगर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुशीनगर दौरा आज,सुबह 11 बजे खड्डा के तुर्कहां में होगा आगमन, मुख्यमंत्री योगी छितौनी तटबंध का करेंगे निरीक्षण, निरीक्षण के उपरांत जनसभा को करेंगे संबोधित, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण करेंगे
बरेली – मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़े, हिंदू समुदाय के लोगों संग की मारपीट व पथराव, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भनडसर की घटना
हरदोई – पूर्व विधायक बब्बू ने किया अंतिम फाइनल मैच का समापन, ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब व मौलागंज क्रिकेट क्लब के बीच मैच, आयोजक सुमेंद्र मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि स्वामी आत्मानंद गिरि ने दिया प्रोत्साहन, शाहाबाद के पठकाना रामलीला मेला मैदान का पूरा मामला
हापुड – बस ड्राइवर ने युवती संग की छेड़छाड़, बस के अंदर खून से युवती की मांग भरने का आरोप, युवती ने लगाया आरोप- जबरन भरी मांग, मौके पर पहुंचे परिजनो ने बस ड्राइवर को पीटा, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू की, जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
हाथरस – विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तहरीर के आधार पर पुलिस च पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के भोजा नगला क्षेत्र का मामला
आगरा – ताजमहल के अंदर जल चढ़ाने का मामला, CISF ने विनेश चौधरी और श्यामबाबू को पकड़ा था, CISF की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा, कोर्ट में पेशी के बाद सीजेएम ने युवकों को भेजा जेल, घटना के बाद ताजमहल मुख्य स्मारक पर सुरक्षा बढ़ी, सिविल ड्रेस से लेकर थ्री लेयर में CISF जवान तैनात, जनपद स्थित ताजमहल के मुख्य स्मारक का है मामला
आगरा- थाना आवास परिसर में महिला इंस्पेक्टर से मारपीट मामला, DCP सिटी सूरज राय ने की बड़ी कार्रवाई, एसआई सुनील लांबा,एसआई देवेंद्र लाइन हाजिर, हेड कांस्टेबल रेखा, कांस्टेबल अंकित, गिरीश,राजेंद्र लाइन हाजिर, हेड कांस्टेबल हरिकेश और विशाल किए गए सस्पेंड, थाना रकाबगंज प्रभारी शैली राणा भी हो चुकी है सस्पेंड
अलीगढ़ – लड़की संग छेड़छाड़ को लेकर 2 पक्षों में जमकर हुआ पथराव, पथराव करने वाला पक्ष हरिजन बताया जा रहा, पथराव में तीन लोगों हुए हैं गंभीर रूप से घायल, लोगों की माने तो क्षेत्र में लगातार हो रही गांजे की बिक्री, गांजे की बिक्री के चलते कई बार हो चुका है विवाद, पथराव की सूचना पर चंदनिया पहुंची कई थानों की फोर्स, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के चंदनिया की घटना
दिल्ली – शीर्ष अदालत ने की तल्ख टिप्पणी, पूछा सवाल, MCD में एल्डरमैन नियुक्ति का अधिकार किसको?- कोर्ट, निर्वाचित दिल्ली सरकार को या फिर नियुक्त LG को?- कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट कल सोमवार को सुनाएगी इसपर फैसला, उपराज्यपाल ने MCD में एल्डरमैन नियुक्त किया था, पिछले साल दिल्ली सरकार इस मुद्दे को तब SC लेकर गई थी, SC ने मई 2023 में सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |