28/07/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ-बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे पर जताया दुख, प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत दुर्भाग्यपूर्ण-मायावती, पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना- मायावती, ‘दोषियों को सजा के साथ ही सुधारात्मक कदम भी जरुरी।

लखनऊ-ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई, अवर अभियंता विजिलेंस गोपीचंद गुप्ता निलंबित, उप निरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल अमित यादव निलंबित, तत्कालीन मुख्य आरक्षी राजकुमार पर दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश, विद्युत चोरी के मामले में ऑडियो क्लिप का लिया था संज्ञान, विद्युत चोरी में विद्युत कार्मिकों की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं-शर्मा, निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप हो सभी क्षेत्रों को आपूर्ति- शर्मा।

लखनऊ-सपा ने विधासनभा सदस्यों को किया नामित, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक बनाने का एलान, महबूब अली अधिष्ठाता मंडल विधानसभा बनाए गए, राकेश कुमार उप सचेतक विधानसभा होंगे, रविदास मेहरोत्रा कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य बने, आशू मलिक,संग्राम यादव कार्यमंत्रणा समिति सदस्य।

सहारनपुर-गंगोह विधायक कीरत सिंह ने कांवड़ियों की सेवा की, शिविर में पहुंचकर कांवड़ यात्रियों को फल वितरित किए, कांवड़ियों के पैरों में पड़े छालों पर दवाई भी लगाई, शिविर में कीरत सिंह ने कांवड़ियों का स्वागत किया।

मिर्जापुर -जमीनी विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया गया हमला, जमीन का बैनामा कराने के बाद स्टाम्प चोरी का आरोप, पथराव में कई लोगों को आई चोट, कटरा कोतवाली के कुंजल बाग गिरी का मामला।

सिद्धार्थनगर-डुमरियागंज में राप्ती नदी में मिला सिर कटा शव, हत्या के बाद नदी में शव फेंके जाने की आशंका, अज्ञात महिला का राप्ती नदी में उतराता दिखा शव, मृतक महिला का एक हाथ और सिर गायब, डुमरियागंज थाने के श्मशान घाट के पास का मामला।

प्रयागराज -सपा के सांसद अफजाल अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट 29 जुलाई को सुनाएगी फैसला, सजा से जुड़ी याचिका पर 29 जुलाई को सुनाएगी फैसला, दोपहर करीब 1 बजे आएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच सुनाएगी फैसला, गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी।

बलिया-बलिया बॉर्डर पर वसूली कांड में बड़ी खबर, S.O. नरही पन्नेलाल हुआ गिरफ्तार, S.O.G. बलिया नं गोरखपुर से किया गिरफ्तार, DIG रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने गिरफ्तारी की पुष्टि की, SO , चौकी इंचार्ज समेत कई पर दर्ज हुआ था मुकदमा, मुकदमे के बाद से फरार था थानेदार पन्नेलाल।

बरेली-राज्यपाल बनने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए संतोष गंगवार, बड़ी जिम्मेदारी मिली, पूरी क्षमता से निर्वाहन करूंगा-गंगवार, बरेली से 8 बार के सांसद,केंद्र में 4 बार मंत्री रहे हैं गंगवार, झारखंड के राज्यपाल बने हैं संतोष गंगवार।

बागपत-कांवड़ यात्रा को लेकर फूड अधिकारी अलर्ट, अधिकारियों में कांवड़ मार्ग पर भंडारों का किया निरीक्षण, सड़क किनारे फल, सब्जी विक्रेताओं की ठेली की जांच, रेट लिस्ट लगवाई,ओवर रेट पर कार्रवाई की चेतावनी, बड़ौत क्षेत्र में मुज़फ्फरनगर-बड़ौत मार्ग पर किया निरीक्षण।

मऊ -मुख्तार अंसारी के करीबी की जमीन पर चला बुलडोजर, करीबी द्वारा कब्जा की गई जमीन पर चला बुलडोजर, हत्या गैंगस्टर सहित कई आपराधिक मामलों में है केस दर्ज, गांव में खलिहान की जमीन पर किया था अवैध कब्जा, मुख्तार के दबदबे के चलते कर रखा था अवैध कब्जा, कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी, महिला पुलिस रही मौजूद , कोपागंज थाने के चकरा गांव का मामला।

दिल्ली -राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, याचिका में दिल्ली सरकार,MCD-कोचिंग सेंटर को पक्षकार बनाया, छात्रों की सेफ्टी,सिक्योरिटी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग।

याचिका में राजेंद्र नगर घटना की इंडिपेंडेंट इंक्वायरी की मांग की, छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने की मांग की।

दिल्ली-दिल्ली में अवैध इमारतों पर कार्रवाई की तैयारी, राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटरों पर एक्शन में MCD, कई कोचिंग सेंटर के अवैध बेसमेंट सील किए जाएंगे, मेयर के आदेश पर कई कोचिंग संस्थान में पहुंची टीम।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!