बिजली आशुलेखकों का 46वाँ वार्षिक अधिवेशन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
बिजली आशुलेखकों का 46वाँ वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
मा० उच्च न्यायालय के आदेशों के सम्मान में 1970 का रेग्यूलेशन लागू करते हुए सभी आशुलेखकों को नियुक्ति तिथि से 1350-2160 का वेतनमान दिये जाने पर विशेष बल, मई में होगी आन्दोलन की घोषणा।
लखनऊ, शुक्रवार, 14 जून। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध विद्युत परिषद आशुलेखक संघ, उ०प्र० का 46वाँ वार्षिक अधिवेशन आज कस्तूरबा सभागार, गाँधी भवन, कैसरबाग, लखनऊ में सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता कुसुम मिश्रा ने भगवान विश्वकर्मा एवं मा० दत्तोपन्त ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उद्घाटन सत्र के समय उपस्थित नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के अखिल भारतीय जोनल आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री दिवाकर सिंह सिकरवार तथा भारतीय मजदूर संघ लखनऊ के जिला मंत्री कीर्तिबद्धन सिंह ने उपस्थित बिजली कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को औद्योगिक इकाइयों के निजीकरण पर तत्काल विराम लगाते हुए उनके उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए।
अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष वी०के० सिंह ‘कलहंस’ ने मा० उच्च न्यायालय के निर्णय का पूर्णरूपेण अनुपालन करते हुए 1970 का रेग्यूलेशन तत्काल लागू करके सभी आशलेखकों को समान रूप से 1350-2160 का वेतनमान अनुमन्य कराये जाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो शासन में भी आशुलेखक ग्रेड-2 का भर्ती बिन्दु निर्धारित हो गया है परन्तु कारपोरेशन में हठात् ग्रेड-तीन सृजित कर आशुलेखकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने शासन की अनुरूपता में ऊर्जा निगमों में भी स्टाफिंग पैटर्न लागू कराये जाने तथा 24 वर्ष की सेवा पूरी करने पर सभी आशुलेखकों को “विशेष कार्याधिकारी” का पदनाम दिये जाने पर विशेष बल दिया।
संघ के केन्द्रीय महामंत्री शिवाजी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं लेखा संवर्ग की भाँति आशुलेखक संवर्ग को भी कामन कैडर घोषित करते हुए उन्हें एक डिस्काम से दूसरे डिस्काम में स्थानान्तरण का विकल्प प्रदान किया जाय।
इसी क्रम में केन्द्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय व पी०सी० श्रीवास्तव ने 1970 का रेग्यूलेशन लागू कर आशुलेखक ग्रेड-3 समाप्त करने पर विशेष बल दिया ।
संघ के केन्द्रीय संगठन मंत्री राकेश वाजपेयी ने कहा कि इस संघ ने बहुत संघर्ष किया है और आगे भी हमें कुछ पाने के लिए संगठन को मजबूत करना पड़ेगा जब तक आप सभी पूरे मन से नहीं जुड़ेगें तब तक हम कुछ हासिल नहीं कर पायेंगें।
उक्त के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय, संयुक्त मंत्री श्रीमती मंजूरानी मीडिया प्रभारी शिवनरेश, वन्दना सिन्हा, अर्चना सिन्हा, राजेश तिवारी तथा संतोष श्रीवास्तव (वाराणसी), ओम कुमार गुप्ता (गोरखपुर), जे०पी०मिश्र, ए०एन०सिंह (बाराबंकी), योगेश तिवारी (लखनऊ), पी०सी० जोशी, चक्रपाणि कटिहा (बरेली), विनोद श्रीवास्तव (अयोध्या), रंजीत कुमार (देवीपाटन), इजहार हुसैन, राहुल मौर्या (प्रयागराज), बालकृष्ण (बदांयू) तथा निरूपमा जिन्दल व पूनम श्रीवास्तव सहित तमाम नेताओं ने अधिवेशन को सम्बोधित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त आशुलेखकों को शाल ओढ़ाकर तथा उनका माल्यार्पण कर उन्हें मोमेन्टो प्रदान कर उनका अभिनन्दन भी किया गया ।
संघ के केन्द्रीय महामंत्री शिवाजी तिवारी ने बताया कि कल 6-नवीन मार्केट, कैसरबाग में प्रातः 11 बजे केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी उसके बाद भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता कुसुम मिश्रा की देखरेख में नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |