19/05/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- आज 6 चुनावी रैली करेंगे मुख्यमंत्री योगी , चुनावी प्रचार में आज मुख्यमंत्री का 50वां दिन , आज आजमगढ़, लालगंज में सभा करेंगे सीएम, आज जौनपुर, फूलपुर, प्रयागराज में भी जनसभा, आज ही प्रतापगढ़ में भी जनसभा करेंगे CM योगी, 2019 में लालगंज सीट पर BJP को हुआ था नुकसान, इस बार यहां कमल खिलाने के लिए CM करेंगे प्रचार।

लखनऊ- आज शाम को रमाबाई मैदान के पास ट्रैफिक बदला रहेगा, लखनऊ में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है, ईवीएम को पोलिंग बूथों से रमाबाई मैदान में जमा किया जायेगा, सोमवार शाम से मध्य रात्रि तक वाहनों का डायवर्जन रहेगा, लखनऊ के चार स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, उतरेटिया शहीद पथ अंडरपास चौराहा से रहेगा रूट डायवर्ट , रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रूट डायवर्ट , अंबेडकर अंडरपास से रमाबाई की तरफ डायवर्ट रहेगा, रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा , बिजनौर शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर नहीं जा सकेंगे, बिजनौर शहीद पथ अंडरपास चौराहे के पास रहेगा रूट डायवर्ट।

लखनऊ- राहुल गांधी,अखिलेश यादव का प्रयागराज दौरा आज , प्रयागराज में संयुक्त जनसभा को करेंगे संबोधित , 2.15 बजे पंडलिया में होगी संयुक्त जनसभा, प्रयागराज के करछना में 4 बजे होगी जनसभा।

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज का दौरा, गोरखपुर के सिकरीगंज में जनसभा करेंगे केशव, आज 11 बजे गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, सिकरीगंज संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा, प्रवीण निषाद के समर्थन में जनसभा करेंगे केशव, आज भदोही में भी जनसभा करेंगे केशव प्रसाद मौर्य, 1.30 बजे भदोही में जनसभा को करेंगे संबोधित।

लखनऊ- हलाल प्रमाणपत्र जारी करने के चार आरोपियों को जमानत, हाईकोर्ट ने सभी की शर्तों के साथ मंजूर की है अर्जी, फरवरी में पूछताछ के बाद सभी की हुई थी गिरफ्तारी, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने मामले में दी है जमानत।

लखनऊ- एमपी मुख्यमंत्री मोहन यादव का यूपी दौरा आज , गाजीपुर,बलिया के प्रवास पर रहेंगे मोहन यादव, आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

रायबरेली- कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज, दो दिसवसिय दौरे पर रायबरेली आएंगे राहुल गांधी, आज शाम 6 बजे रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, 20 मई को मतदान के दिन रायबरेली में ही रहेंगे राहुल, मतदान केंद्रों पर राहुल गांधी की रहेगी नजर।

प्रयागराज- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज जाएंगे, प्रयागराज और जौनपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे, दोपहर 12 बजे सोरांव, प्रयागराज में जनसभा करेंगे, दोपहर 02 बजे मडियाहूं, जौनपुर में जनसभा सम्बोधित करेंगे।

प्रयागराज- आज संगम नगरी में जुटेंगे सियासी दिग्गज, आज करछना में सीएम योगी की जनसभा होगी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी की भी होगी जनसभा, फूलपुर के पड़िला, इलाहाबाद के मुंगारी में जनसभा, 21 मई को परेड मैदान में पीएम मोदी की जनसभा, 21 को ही प्रियंका, डिंपल एक साथ रोड-शो करेंगी।

मथुरा- संविदाकर्मी लाइनमैन की करंट से मौत का मामला, पुलिस से अभद्रता,हाईवे जाम करने वालों पर कार्रवाई, 8 नामजद, 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR, आरोपियों की तलाश में जुटी जैंत थाना पुलिस, जैंत थाना क्षेत्र के बाटी गांव का मामला।

गाजीपुर- एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा आज, जंगीपुर के शेखपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में जनसभा।

संतकबीरनगर- जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, मंत्री अरविंद शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में मतदान की अपील , भारत समाचार से बात करते हुए साधा विपक्ष पर निशाना, विपक्ष लोगों के बीच संविधान व आरक्षण का दुष्प्रचार कर रहा- शर्मा।

मैनपुरी- बिना बताए घर से निकला 20 वर्षीय युवक लापता, 5 दिन पहले बिना बताए निकला था घर से बाहर, परिजनों ने रिश्तेदारियों में भी सभी जगह की तलाश, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की शुरू, अब तक नहीं लग सका युवक का कोई सुराग, थाना क्षेत्र कुरावली के मोहल्ला घरनाजपुर का मामला।

आगरा- आगरा की पुलिस दिन प्रतिदिन हो रही हाइटेक, मुकदमे की विवेचना के लिए ली जाएगी एआई की मदद, सभी थाना प्रभारी वॉट्सएप ग्रुप पर साझा करेंगे एफआईआर, एआई तकनीक द्वारा एफआईआर को पढ़ने का मिलेगा सुझाव, लागू होने वाली उपयुक्त धाराओं का भी मिलेगा सुझाव, सुझाव में दी गई धाराओं की समीक्षा करेंगे सहायक पुलिस आयुक्त।

आगरा- इनकम टैक्स रेड अपडेट, देर रात तक जूता व्यापारियों के यहां रेड जारी , बीके शूज कम्पनी, मंशू फुटवियर के ठिकानों पर रेड, हरमिलाप शूज कंपनी के ठिकानों पर भी पड़ा है छापा , हरमिलाप शूज के मालिक रामनाथ डंग के घर से कैश बरामद-सूत्र, कम्पनी के ठिकानों से कुल 40 करोड़ कैश बरामद- सूत्र, भूमी में निवेश और सोने की खरीद के दस्तावेज मिले- सूत्र, लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन इनकम टैक्स ने किया जब्त।

अमेठी- पांचवें चरण में 20 मई को यानी कल होना है मतदान, मतदात को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन तैयार, सभी तैयारियां की पूरी, सुरक्षा के है व्यापक इंतजाम, जवाहर नवोदय विद्यालय से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, अमेठी संसदीय क्षेत्र में 1923 बूथों पर होगा मतदान, अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशी।

गाजियाबाद- गाजियाबाद NH-24 पर कार पलटने से लगा जाम, कार पलटने से हाईवे पर लगा लम्बा जाम , किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है, गाजियाबाद के एनएच 24 के 62 कट की घटना।

दिल्ली- बिभव कुमार की पेशी पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई , बिभव के वकील ने दिल्ली पुलिस की कस्टडी का किया विरोध, दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव का बयान, बिभव की कस्टडी ज़रूरी है- वकील अतुल श्रीवास्तव, अभी तक मोबाइल का पासवर्ड या एप शेयर नहीं किया- अतुल, उसकी गैरमौजूदगी में मोबाइल से डेटा निकालना संभव नहीं- अतुल, आखिर महिला सांसद को पीटने की वजह क्या, जानना जरूरी- अतुल।

दिल्ली- कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने किया हमला, महिला और उसके पति को आतंकियों ने मारी गोली , आतंकियों का शिकार दंपति जयपुर के रहने वाले।

दिल्ली- स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपों का मामला, कोर्ट ने आरोप में बिभव कुमार को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा, दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार की 7 दिनों की मांगी थी रिमांड, 13 मई को सीएम केजरीवाल से मिलने उनके घर गई थीं स्वाति।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!