अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान , लखनऊ की जनता ने मन बना लिया है-राजनाथ सिंह, बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनाना है-राजनाथ, इस बार एनडीए सरकार 400 पार कर रही-राजनाथ, पीएम के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है-राजनाथ, पहले विश्व में देश का सम्मान नहीं होता था-राजनाथ, अब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है-राजनाथ, पहले दुनिया की बड़ी ताकतें भारत से छेड़छाड़ करती थीं, अब हमारा भारत कमजोर भारत नहीं रहा-राजनाथ सिंह , भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है-राजनाथ , हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही-राजनाथ।
लखनऊ- मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने की जनसभा, लखनऊ के मोहनलालगंज में की जनसभा, गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा, भाजपा सरकार पर डिंपल यादव ने किया प्रहार, बीजेपी वाले 400 पार का नारा बोलना बंद कर दिया-डिंपल, और भी बुरा हाल होने वाला है बीजेपी का-डिंपल यादव, यूपी में सपा-कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहने वाला है-डिंपल, इस बार कल्पना से ज्यादा सीट सपा जीत रही है-डिंपल, आज की तारीख में बीजेपी बुरी तरह हार रही-डिंपल यादव।
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निकाला रोड शो , केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हजरतगंज तक रोड शो, अखिलेश यादव के रोड में भारी भीड़ रही मौजूद, अखिलेश यादव का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, हजरतगंज स्थित जीपीओ पर खत्म हुआ रोड शो, अखिलेश ने अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अखिलेश रवाना।
लखनऊ- मोहनलालगंज जनसभा में बोले सपा पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, यूपी का माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है-अभिषेक मिश्रा, बीजेपी की भाषा उनकी हार की हताशा है-अभिषेक मिश्रा, पीएम ने खुद बताया काला धन कैसे टैंपू से जाता है-अभिषेक, जयवीर सिंह अपनी चिंता करें, हमारी चिंता न करें-अभिषेक, जो इंडिया का नाम नहीं ले पाते वो अपनी चिंता करें-अभिषेक, यूपी में एक पर लड़ाई बाकी सब जीत रहे हैं-अभिषेक मिश्रा।
कानपुर- छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, सिपाही पर छेड़खानी और बलात्कार करने की धमकी का आरोप, क्षेत्र में रहने वाले सिपाही अंकित, अमन, काकू पर आरोप, पीड़िता ने कानपुर कमिश्नर ऑफिस पहुंच कर की थी शिकायत, कार्रवाई न होने से नाराज युवती ने खा लिया जहरीला पदार्थ, थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई, पुलिस उल्टा पीड़िता को दे रही जेल में डालने की धमकी- परिजन, थाना बाबू पुरवा के बगाही चौकी अन्तर्गत का मामला।
उन्नाव- युवक को मारपीट की शिकायत दर्ज करवाना पड़ा महंगा, थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक से की गाली-गलौच, मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचा था युवक, अगले दिन एफआईआर कॉपी लेने जाने पर अभद्रता, एसएचओ पर दोबारा अभद्रता का युवक ने लगाया आरोप, अचलगंज एसएचओ संजीव कुशवाहा पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित युवक ने अधिकारियों को दिया शिकायती पत्र , थाने में अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अचलगंज थाने का मामला।
मुरादाबाद- सामने आई नगर पंचायत कुंदरकी के अधिकारियों की निर्दयता, गरीब सब्जी विक्रेता की सब्जियों से भरी दुकान ढहा दी, अधिकारियों के आगे मिन्नतें करता रहा सब्जी विक्रेता, जेसीबी मशीन के नीचे रौंदी गई भारी मात्रा में सब्जियां, अतिक्रमण हटवाने गई थी नगर पंचायत की टीम, दुकान से सब्जी निकालने तक का नहीं दिया गया मौका, मुरादाबाद जिले के कुन्दरकी नगर पंचायत का मामला।
अयोध्या- अयोध्या में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान , 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था टॉप 5 में पहुंची, गरीबों के कल्याण को लेकर और योजनाएं बनेगी, 70 साल तक देश में दूसरे दलों का शासन रहा, पांच दशक से ज्यादा तो कांग्रेस का शासन रहा, कांग्रेस जनता की मूलभूत सुविधाओं की सुध नहीं ली, हमारी सरकार ने गरीब, वंचितों को प्राथमिकता दी।
एटा – जर्जर विद्युत केबल टूटकर रोड पर गिरी, विद्युत केबल टूटकर गिरने से मचा हड़कंप, केबल रोड पर गिरने के बाद जमकर होता रहा फॉल्ट, निकलती रही चिंगारियां, लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप, बड़ा हादसा होने बचा, अभी कुछ दिन लोगों ने किया था विद्युत उपकेंद्र का घेराव, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के वोहरान गली बाजार की घटना।
चित्रकूट – लोकसभा चुनाव को लेकर चित्रकूट पहुंचे ब्रजेश पाठक , चित्रकूट में रात्रि विश्राम करेंगे ब्रजेश पाठक , आज पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक भी कर रहे, डिप्टी सीएम विपक्ष पर किया कटाक्ष , अभी तक इन लोगों ने जॉइंट मीटिंग का सिर्फ बहाना किया, जनता इन्हें नकार दिया है – ब्रजेश पाठक, सपा की गुंडागर्दी, अराजकता को जनता भूली नहीं है, कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हुई है- ब्रजेश पाठक।
अमेठी- नाराज परिजनों ने सड़क किनारे शव रख किया विरोध-प्रदर्शन, परिजनों का आरोप युवक की हत्या कर शव फेंका गया था, कल रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव, गांव के ही एक युवक पर लेनदेन को लेकर हत्या का आरोप , पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया तब मानें परिजन , संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव का मामला।
ललितपुर- युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान, कुछ दिन पूर्व युवक के साथ हुई थी मारपीट, तालबेहट कोतवाली पुलिस को दिया था शिकायती पत्र, 4 दिन पूर्व पुलिस ने युवक का 151 में किया था चालान, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर का मामला।
मैनपुरी – ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण, अपर ज़िला जज ने किया वृद्धा आश्रम का निरीक्षण, वृद्धा आश्रम में 50 महिला और 40 पुरुष मिले मौज़ूद, वृद्धा आश्रम में मौज़ूद सभी लोगों का जाना हाल चाल, संचालिका और केयर टेकर को दिये कड़े निर्देश।
कन्नौज – पुरानी रंजिश में दबंगों ने महिलाओं पर किया हमला, हमले में दो महिलाएं बुरी तरह घायल, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, न्याय के लिये एसपी से लगाई गुहार, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव का मामला।
दिल्ली- एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने से हड़कंप, विमान की एयर कंडीशनिंग इकाई में लगी आग , उड़ती फ्लाइट में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप, एयर इंडिया की फ्लाइट में 175 यात्री कर रहे थे सफर, फ्लाइट को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, पूर्ण रूप से एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित किया गया, दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट , शाम करीब 5.52 बजे फ्लाइट में लगी थी आग , फ्लाइट को शाम 6.38 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-807 वापस लौट आई।
दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , रायबरेली में मां सोनिया के बयान को लेकर किया पोस्ट, यह पल मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला था-राहुल, मां ने रायबरेली की सेवा के लिए मुझे सौंप दिया-राहुल, सेवा की परंपरा का ध्वज आज मुझे सौंप दिया-राहुल, मैं गर्व के साथ यह ज़िम्मेदारी स्वीकार करता हूं-राहुल, वादा करता हूं कि मां के कहे एक-एक शब्द का मान रखूंगा-राहुल।
दिल्ली- कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को लोगों ने पीटा, कन्हैया कुमार से मारपीट का वीडियो वायरल, दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी है।
दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का अमेठी दौरा कल, कल अमेठी में रोड शो करेंगे गृह मंत्री अमित शाह , अमेठी के रामलीला मैदान से शुरू होगा रोड शो, राजर्षि रणंजय तिराहा होते हुए पहुंचेगा गांधी चौक, राजेश मसाला फैक्ट्री मोड़ पर रोड शो होगा खत्म।
दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपने आवास पहुंचीं, स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया था, क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए उन्हें बुलाया गया था, दिल्ली पुलिस उन पर हुए कथित हमले की जांच कर रही है।
दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा कल , कल ललितपुर,बांदा में जनसभा को करेंगे संबोधित, अमेठी में रोड शो करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कल 11.30 बजे ललितपुर में जनसभा करेंगे, दोपहर 1.15 बजे बांदा में जनसभा करेंगे, 2.45 बजे अमेठी में रोड शो करेंगे अमित शाह।
दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ का यूपी दौरा कल , कल लखनऊ और बस्ती के प्रवास पर रहेंगे, कल 11 बजे बस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे, कल शाम 4.30 बजे लखनऊ में जनसभा करेंगे, लखनऊ के मड़ियांव इलाके में करेंगे जनसभा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |