14/04/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र की बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र की बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ बोल रहे ब्रजेश पाठक ,जनता के सामने अगले 24 साल का विजन-ब्रजेश ,युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने का अवसर-ब्रजेश ,आम आदमी हवाई यात्रा कर रहा है- ब्रजेश पाठक,देश में आज वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर है- ब्रजेश,भारत जल्द 3 बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- ब्रजेश,’मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया’जल जीवन मिशन महत्वकांक्षी योजना है- ब्रजेश,किसानों के खाते में सीधे धनराशि पहुंच रही है-ब्रजेश,5 लाख तक का गरीबों को मुफ्त इलाज- ब्रजेश ,यूपी में गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा-ब्रजेश ,कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी-ब्रजेश ,’कांग्रेस सरकार में देश आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ा था’ ,गांव गांव में लोगों को बिजली मिल रही है-ब्रजेश ,इंडिया गठबंधन को देश की जनता नकार देगी-ब्रजेश ‘बीजेपी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है’, बीजेपी सरकार में यूपी में कानून का राज-ब्रजेश,मोदी जी की गारंटी लोगों के दिलों में बसी-ब्रजेश,यूपी की 80 की 80 सीटें बीजेपी जीतेगी- ब्रजेश।

लखनऊ- भारत समाचार पर यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर बोल रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी,संकल्प पत्र में हमारे 4 महत्वपूर्ण स्तम्भ- भूपेंद्र ,’10 साल के कार्यों के लेकर जनता के बीच जा रहे’ , ‘BJP ने विकसित भारत का संकल्प पत्र जारी किया’,निवेशक यूपी की तरफ आकर्षित हो रहे है- भूपेंद्र ,यूपी में तेजी से रोजगार के अवसर बढ़े है-भूपेंद्र ,स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से काम किया गया-भूपेंद्र ,’मोदी जी की गारंटी पर देश की जनता को भरोसा’,कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी थी- भूपेंद्र ,’कांग्रेस ने गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया’ ,विपक्ष का काम ही आरोप लगाना है-भूपेंद्र चौधरी , गरीब, किसान, युवा, महिलाओं पर फोकस-भूपेंद्र।

लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल मुजफ्फरनगर में करेंगे प्रचार ,सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे सपा अध्यक्ष ,दोपहर 12.45 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे अखिलेश यादव ,दोपहर 1 बजे बघरा मुजफ्फरनगर में जनसभा करेंगे अखिलेश, शाम 4 बजे इटावा पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।

लखनऊ-कृष्णा नगर पुलिस ने दुष्कर्म का आरोपी किया अरेस्ट, गोसाईंगंज निवासी शिवकुमार को पुलिस ने किया अरेस्ट, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर दर्ज हुआ था मुकदमा, पुलिस में युवती से दुष्कर्म का आरोपी किया अरेस्ट।

लखनऊ-बीजेपी की कल उत्तर प्रदेश में कार्पेट बाम्बिंग, एक साथ 75 जिलों में जुटेंगे बीजेपी के नेता, सांसद,विधायक मंत्री, बड़े नेता बताएंगे लेखा जोखा, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ में करेगे पीसी, डिप्टी CM केशव मौर्य मुरादाबाद में करेंगे प्रेसवार्ता , डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कानपुर में करेंगे प्रेस वार्ता , केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा नोएडा में करेंगे प्रेसवार्ता , मंत्री बेबी रानी मौर्य शामली में करेंगी प्रेस वार्ता , मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बरेली में करेंगे प्रेस वार्ता , मंत्री सुरेश खन्ना शाहजंहापुर में करेंगे प्रेस वार्ता।

लखनऊ- पल्लवी के पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे ओवैसी के उम्मीदवार,AIMIM चीफ ओवैसी खुद के सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे ,अपना दल कमेरावादी के सिंबल पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे ,ओवैसी के करीब एक दर्जन उम्मीदवारों को लड़ाने की तैयारी , अपना दल कमेरावादी-AIMIM ने बनाया है PDM न्याय मोर्चा।

लखनऊ- जोड़ों के दर्द पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स कॉलेज में कार्यक्रम,जोड़ों के दर्द और उनके कारण पर हुई चर्चा ,बुजुर्गों को जोड़ों के दर्द का निवारण बताया गया , बड़ी संख्या में चिकित्सक और रोगी रहे मौजूद।

लखनऊ – CM योगी कल बिहार में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां , स्टार प्रचारक के तौर पर बिहार में भरेंगे हुंकार,नवादा लोकसभा में होगी CM योगी की जनसभा,दोपहर 1.30 बजे हिसुआ, नवादा में सीएम की रैली , दोपहर 12.15 बजे अंचल देव, औरंगाबाद में रैली।

लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने सुल्तानपुर से बदला प्रत्याशी,सुल्तानपुर से राम भुआल निषाद सपा के प्रत्याशी ,भीम निषाद की जगह राम भुआल निषाद को टिकट , बदायूं लोकसभा सीट से आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव।

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा के संकल्प-पत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे से पीसी।

लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती कल 2 जिलों में करेंगी रैलियां, मुरादाबाद और पीलीभीत में प्रचार करेंगी मायावती।

अलीगढ़ -बाइक सवार बदमाशों ने महिला के साथ की लूटपाट, महिला से बदमाशों ने ज्वेलरी, नगदी से भरा बैग लूटा, बैग में 2 से 3 लाख की ज्वेलरी, नगदी बताई जा रही , जमालपुर इलाके की बताई जा रही है पीड़ित महिला, अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके की घटना।

बहराइच-कुत्ते के काटने से बुजुर्ग की बिगड़ी तबीयत, 6 माह पहले कुत्ते के काटने से हुआ था घायल, एंटी रेबीज के 5 में से केवल 3 डोज लगवाए थे, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज कराया भर्ती, डॉक्टरों ने इलाज के लिए लखनऊ किया रेफर, खैरीघाट के अरनवा का रहने वाला है बुजुर्ग।

मैनपुरी – सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित , डिंपल यादव ने मतदाताओं से वोट की अपील की ,वोटिंग के लिए सपा ने अपना प्लान किया तैयार ,बीजेपी का घोषणा पत्र केवल भाषण है- डिंपल ,बीजेपी का घोषणा पत्र केवल झुनझुना है- डिंपल , ‘जिन्होंने BJP पर भरोसा किया था, आज वही परेशान है।

बलरामपुर- जिलाधिकारी बलरामपुर ने बदला स्कूलों का समय,बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए बदला स्कूलों का समय ,डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लिया फैसला ,कक्षा 1-8 तक के बच्चों के स्कूल समय में परिवर्तन , 15 अप्रैल से 7:30 से 12:30 तक समय किया निर्धारित।

मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में 2 मंजिला बिल्डिंग गिरने का मामला, जानसठ घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी, मलबे में दबे 14 से 15 मजदूर निकाले गए बाहर, लेंटर के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत, DIG अजय साहनी व DM- SSP मौके पर मौजूद, बिल्डिंग के लेंटर के नीचे अभी भी कई मजदूर दबे, जानसठ कस्बे के बिजली घर के पास हादसा।

प्रतापगढ़-लालगंज के सराय जानमती में गेहूं के खेत में लगी आग, दो किसानों की 15 बीघा फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर पाया काबू, आग में दोनों किसानों का हुआ भारी नुकसान।

अयोध्या – सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का बयान,‘इंडी सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को मिलेंगे 1 लाख’ ,‘मनरेगा मजदूरों को 450 रुपए प्रतिदिन दी जाएगी मजदूरी’ ,‘देश प्रदेश में जो नौकरी का बैकलॉग है उसको भरा जाएगा’, बेरोजगारों को दी जाएगी नौकरी- प्रत्याशी अवधेश प्रसाद।

बदायूं-अज्ञात बाइक की टक्कर से घायल मजदूर, घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, दिल्ली में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत, रोडवेज बस से उतरकर घर जा रहा था युवक, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के चोई के नगला पुल का मामला।

फ़िरोज़ाबाद – सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने माल्यार्पण,अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण ,अक्षय यादव के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे रामगोपाल यादव ,बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कई कार्यकर्ता ,भाजपा का घोषणा पत्र केवल जुमला है- रामगोपाल यादव ,फिरोजाबाद में भाजपा को प्रत्याशी नहीं मिल रहा- रामगोपाल , समाजवादी पार्टी सभी सीटें अच्छे बहुमत से जीतेगी- रामगोपाल , इस बार जनता भाजपा को करारा जवाब देगी- रामगोपाल यादव।

हाथरस-2 बच्चियों से हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, लूट करने वाले आरोपी लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से पुलिस ने बच्चियों से लूटे हुए 4 कुंडल किए बरामद, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल डिग्गी का मामला।

मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में 2 मंजिला बिल्डिंग गिरने का मामला, SSP अभिषेक सिंह खुद राहत बचाव में जुटे, SSP जेसीबी में सवार होकर राहत बचाव कार्य में जुटे, घटनास्थल पर बीएसएफ की टीम भी अलर्ट की गई, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत बचाव में जुटी, गाजियाबाद से कई गाड़ियां NDRF की मौके पर पहुंची।

कानपुर – फ्लाईओवर के नीचे सो रहे भिक्षुक को वाहन ने रौंदा,भिक्षुक की मौके पर मौत, वाहन चालक हुआ फरार ,फ्लाईओवर के नीचे दबंगई के बल पर बने थे 6 अवैध कट , चकेरी के कालीबाड़ी मंदिर के सामने का मामला।

दिल्ली- 2 दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे सीएम भगवंत मान, 16 और 17 अप्रैल को गुजरात में करेंगे चुनाव प्रचार,AAP के 2 उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे मान , 16 अप्रैल को भावनगर में सीएम मान की जनसभा, 17 अप्रैल को भरूच में कैम्पेन करेंगे सीएम मान।

दिल्ली- TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन से मिले संजय सिंह,डेरेक ओ ब्रायन के आवास पहुंचे थे संजय सिंह , लोकतंत्र,संविधान बचाने की लड़ाई में हम साथ-संजय।

मुंबई- अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामला, फायरिंग कर रहे 2 हमलावरों की तस्वीरें सामने आई ,हमलावर सफेद और लाल टी-शर्ट में दिखाई दे रहे है ,तस्वीरों के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी पुलिस ,केंद्रीय एजेंसियों को शूटरों के बारे में अहम सुराग मिले ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली फायरिंग कराने की जिम्मेदारी ,जेल में बंद अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर लिखा ,सलमान खान,ये हमने तुम्हें ट्रेलर दिखाया है-अनमोल हमारी ताकत ,को और मत परखो-अनमोल बिश्नोई ,यह पहली और आखिरी चेतावनी है-अनमोल बिश्नोई।

दिल्ली-कांग्रेस ने इलाहाबाद से घोषित किया प्रत्याशी, उज्ज्वल रेवती रमन सिंह इलाहाबाद से प्रत्याशी, दिल्ली की चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट, नार्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज कांग्रेस प्रत्याशी, नार्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार कांग्रेस प्रत्याशी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!