अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ अजय दीक्षित
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- आज रामलला के दर्शन करने जाएंगे मंत्री,विधायक, परिवहन विभाग की बसों से आज जाएंगे अयोध्या, विधान भवन से शुरू होगी अयोध्या धाम की यात्रा, सुबह 9 बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए होंगे रवाना, आज सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगा काफिला, दोपहर 12.30 बजे तक हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा, हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद रामलला के दर्शन करेंगे, 3.15 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए होंगे रवाना, सीएम योगी और दोनों डिप्टी CM साथ मौजूद रहेंगे, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अयोध्या जाएंगे, RLD के सभी विधायक भी रामलला के दर्शन करेंगे।
अमरोहा- चेयरपर्सन अनुकृति चौधरी ने PM मोदी को भेजा धन्यवाद पत्र, ‘प्रण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला’ , कई बसों के साथ रामलला के दर्शन के लिए गई थी चेयरपर्सन,श्री रामलला के दर्शन करना अलग अनुभूति- अनुकृति, दर्शन के बाद चेयरपर्सन ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, नगर पंचायत सैदनगली की चेयरपर्सन है अनुकृति चौधरी।
अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, मंत्रिमंडल, विधानमंडल के सदस्य करेंगे दर्शन पूजन, सभी विधायक और मंत्री बस द्वारा पहुंचेंगे अयोध्या,11 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सभी मंत्री विधायक, रालोद विधायक भी करेंगे रामलला के दर्शन पूजन, राम जन्मभूमि परिसर में ही मंत्री विधायक करेंगे लंच, 3 बजे सीएम, मंत्री, विधायक लखनऊ होंगे रवाना।
चित्रकूट- धौरहरा घाट, बरुआ घाट, चांदी घाट में अवैध मौरंग खनन,2 दर्जन से अधिक पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन, खनन माफियाओं के सामने चित्रकूट जिला प्रशासन नतमस्तक, पुलिस, खनिज विभाग, परिवहन विभाग का माफियाओं को संरक्षण,माफियाओं ने यमुना नदी के बीच ही जलधारा में पुल बनाया, माफियाओं ने एनजीटी के नियमों की उड़ाई जमकर धज्जियां, खनन अधिकारी सुधाकर सिंह अवैध खनन माफियाओं के मददगार,खनन निदेशालय, DM को गुमराह कर रहे हैं MO सुधाकर सिंह।
एटा – एटा में 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या,अज्ञात हत्यारों ने मासूम बच्ची की हत्या की,बच्ची के शव को खेत में फेंककर आरोपी फरार, बच्ची के शव को सरसों के खेत में फेंककर फरार , SSP राजेश कुमार सिंह के साथ पुलिस फोर्स पहुंची,फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल, एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की घटना।
मुज़फ्फरनगर- 12 फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रताल पहुंचेंगे, जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रताल पहुंचेंगे, सीएम के शुक्रताल आगमन को लेकर रूट डायवर्जन जारी, मुजफ्फरनगर भोपा, मोरना,शुक्रताल मार्ग निर्बंधित रहेगा,12 फरवरी को सुबह 7 बजे से मार्ग निर्बंधित रहेगा,जेपी नड्डा, सीएम योगी किसानों को करेंगे सम्मानित, जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई।
देहरादून-उत्तराखंड में 4 आईएएस अफसरों के तबादले, आनंद बर्द्धन अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, आनन्द बर्द्धन को ACS कार्मिक एवं सतर्कता का भी चार्ज, रमेश कुमार सुधांशु प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए, रमेश कुमार सुधांशु को बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली, शैलेश बगौली को सचिव गृह एवं कारागार का चार्ज, शैलेश से सचिव कार्मिक एवं सतर्कता का चार्ज हटा,कुर्वे सचिव शरद चंद्रा से सचिव राजस्व का चार्ज हटा, सचिव-पर्यटन एवं राजस्व बने रहेंगे शरद चंद्रा।
डोईवाला – भोगपुर रोड पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की, बिना नम्बर प्लेट की बाइक चकमा देकर फरार,बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, रानी पोखरी की SOG टीम ने बाइक का पीछा किया, पुलिस को देख जंगल लेकर पहुंचे बाइक सवार,बाइक सवारों ने जंगल में पुलिस पर की फायरिंग ,पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति को लगी गोली , गोली लगने से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया , घायल अवस्था में जोलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जानकारी जुटाने SSP अजय कुमार भी पहुंचे हॉस्पिटल , पटेल नगर थाने से 10 हजार व्यक्ति पर है इनाम,बच्ची का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला।
देहरादून- उत्तराखंड में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले, महावीर सिंह को अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी, अभिषेक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल बने, जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया,चंद्र सिंह इमलाल अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर बनाए गए,विवेक प्रकाश को अपर जिलाधिकारी चमोली बनाया गया, पंकज उपाध्याय अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर बने, रविंद्र कुमार डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बने।
दिल्ली- आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से निलंबित, कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम निष्कासित, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए , अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी से निकाला, बीते दिनों प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी से मिले थे।
हरियाणा- हरियाणा के कई जिलों में आज से इंटरनेट रहेगा बंद , किसान आंदोलन को लेकर लिया गया बड़ा फैसला , अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार में इंटरनेट रहेगा बंद,फतेहाबाद,सिरसा में वॉयस कॉल को छोड़कर नेट बंद,11 फरवरी को सुबह 6 बजे से आदेश लागू हो जाएगा,13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक आदेश लागू रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |