नोएडा सीईओ की मेहनत रंग लाई : 2023 में वाटर प्लस सर्टिफिकेट, फाइव स्टार रैकिंग के बाद एक और उपलब्धि
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
नोएडा सीईओ की मेहनत रंग लाई : 2023 में वाटर प्लस सर्टिफिकेट, फाइव स्टार रैकिंग के बाद एक और उपलब्धि
नोएडा : उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी और शो विंडो नोएडा का परचम एक बार फिर फलक पर लहरा गया है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीईओ की मेहनत रंग लाई है। आपको बता दें कि नोएडा ने स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness Survey 2023) में फिर अपना नाम दर्ज कराते हुए पहली बार एक पायदान ऊपर चढ़ कर वाटर प्लस सर्टिफिकेट (Water Plus Certificate) हासिल किया है। इसके अलावा पिछले साल की तरह इस बार भी गारबेज फ्री सिटी के रूप में फाइव स्टार रैंकिंग हासिल की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की फाइनल रैकिंग 11 जनवरी को घोषित की जाएगी। उसी समय दोनों सर्टिफिकेट भी नोएडा प्राधिकरण को दिए जाएंगे।
इन चीजों में अपना नोएडा नंबर-1
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को अपने पोर्टल पर स्वच्छता को लेकर शहरों को दिए सर्टिफिकेट की जानकारी अपलोड कर दी गई। इसके तहत नोएडा ने ऊंची छलांग लगाई है। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के अनुसार वाटर प्लस सर्टिफिकेट पाने के लिए तीन-चार साल से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन अब जाकर सफलता हाथ लगी है। यूपी में इन मानक पर नोएडा नंबर-1 की श्रेणी में शामिल हो गया है।
नोएडा को मिला वाटर प्लस
आपको बता दें कि अभी तक ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेट नोएडा के पास था। वाटर प्लस इससे एक ऊपर पायदान की श्रेणी होती है। शौचालय और सीवेज लाइन का नेटवर्क जोड़ने की वजह से वाटर प्लस नोएडा को मिला है। गार्बेज फ्री सिटी का पुरस्कार लोगों के घरों से कूड़ा लेना और उसका निपटारा करने की वजह से मिला है।
गारबेज फ्री सिटी में पांच स्टार
दूसरी ओर नोएडा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। गारबेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रैंकिंग पिछले बार भी नोएडा के पास थी। गौरतलब है कि पिछले साल जारी स्वच्छता रैंकिंग में नोएडा को 10 लाख की आबादी में उत्तर प्रदेश में पहला और देश में 11 स्थान मिला था। अब 11 जनवरी को फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उम्मीद है कि इस बार देश के टॉप 10 शहर में नोएडा को स्थान मिलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |