अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का बयान, 31 दिसंबर को महिला हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन – कौशल, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में आएंगे- कौशल किशोर, नड्डा जी और उनकी पत्नी कार्यक्रम में शामिल होंगी- कौशल, 30 किमी की महिला हाफ मैराथन दौड़ होगी- कौशल किशोर।
लखनऊ- पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, आयुष विक्रम सिंह मेरठ नगर एसपी बने, तिलोतमा वर्मा प्रभारी एडीजी प्रशिक्षण बनीं, व्योम बिंदल सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, पीयूष सिंह अपर पुलिस अधीक्षक PTC सुल्तानपुर।
अयोध्या- आज रामलला की मूर्ति की जाएगी फाइनल, गर्भगृह में लगने वाली मूर्ति फाइनल की जाएगी,रामलला की मूर्ति 5 साल की उम्र वाली होगी ,रामलला की सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का होगा चयन , चयन समिति के वोट से मूर्ति फाइनल होगी, मूर्ति के चयन के लिए थोड़ी देर में होगा मतदान,देश के नामी मूर्तिकारों ने रामलला की मूर्ति तैयार की ,राजस्थान के पत्थर से श्वेत मूर्ति तैयार की गई ,उड़ीसा के पत्थर पर श्याम वर्ण में हैं रामलला ,दक्षिण भारत के मूर्तिकारों ने भी एक मूर्ति बनाई है, रामलला की हर एक प्रतिमा की लंबाई 51 इंच है।
अयोध्या- अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, PM के कार्यक्रम स्थल निरीक्षण कर रहे सीएम, हनुमानगढ़ी में CM योगी ने दर्शन पूजन किया, अयोध्या धाम स्टेशन का CM ने किया निरीक्षण.
मेरठ – SP सिटी को मीट माफिया से दोस्ती पड़ी भारी, सुल्तानपुर PTS भेजे गए पीयूष कुमार सिंह, मीट माफिया की कई कांडों में की थी सरपरस्ती, मीट माफिया के बेटे की पिस्टल “खिलौने” में बदली,असली पिस्टल से रेस्त्रां मालिक को धमकाया गया था, मीट माफिया के रेपिस्ट बेटे को बचाने की कोशिश की, 2 दिन तक हिंदू युवती से रेपकांड दबाए रहे थे,SSP के दखल के बाद दर्ज हो सका था रेप केस ,मेरठ शहर में 500 अवैध मीट दुकानों का संचालन, मीट माफिया के इशारे पर शहर में अवैध मीट शॉप, SP सिटी की कमान अब IPS आयुष विक्रम सिंह को।
सीतापुर- कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद महमूदाबाद पहुंचे, 128 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास किया, 85 करोड़ की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास , प्रदेश में सड़कों का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा-जितिन, 2024 में मोदी सरकार फिर से पूर्ण बहुमत से आएगी-जितिन, महमूदाबाद विधायक और सांसद सहित अन्य नेता रहे मौजूद।
संतकबीरनगर- ADG अखिल कुमार पहुंचे संतकबीरनगर, NH-27 पर हुए रूट डायवर्जन का किया निरीक्षण, PM के अयोध्या आगमन को लेकर सुरक्षा का लिया जायजा, ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश, SP संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता रहे मौजूद।
बुलंदशहर – 7 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, लूट में वांछित चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, बदमाशों के कब्जे से नकदी,अवैध असलाह बरामद, 6 लाख की नकदी,अवैध असलाह,बाइक की बरामद, अहमदगढ़ थाना पुलिस,स्वाट टीम को मिली सफलता।
गाजियाबाद- न्यू ईयर पर कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किए निर्देश,सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर ,ईस्टर्न पेरिफेरल पर वाहन रोकने,वीडियोग्राफी पर रोक ,दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड रोड पर रहेगी रोक, सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम करने पर भी रोक ,बिना पुलिस अनुमति के कार्यक्रम करने पर लगेगी रोक , तेज म्यूजिक बजाकर कार्यक्रम करने पर भी रहेगी रोक।
हापुड़ – जंगल में लकड़ी काटते समय हुआ बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई दो महिलाएं,हादसे में दोनो महिलाओं की मौके पर हुई मौत ,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी , थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के वनखंडा जंगल का मामला।
सोनभद्र- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, कांग्रेस के न्याय यात्रा निकालने से कुछ नहीं होगा- संजय, इंडिया गठबंधन यूपीए का कब्रिस्तान है – संजय निषाद, भगवान राम और निषादराज साथ पढ़ते थे – संजय निषाद।
मुरादाबाद- ATM बदलकर पैसा निकालने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने गैंग के दो शातिर ठगों को किया अरेस्ट, एटीएम में गड़बड़ी कर लोगों के निकालते थे पैसा,कई जिलों में कर चुके थे ठगी की वारदात , कई ATM, आधार कार्ड, तमंचे और कैश बरामद , बिलारी थाना पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट।
अयोध्या- राम मंदिर में लगेगा 613 किलो वजनी घंटा, मंदिर के लिए रामेश्वरम से लाया गया घंटा,4.8 फीट ऊंचा, 3.9 फीट व्यास वाला विशाल घंटा , घंटे की आवाज 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी।
दिल्ली- जेपी नड्डा से मिले ओम प्रकाश राजभर, BJP मुख्यालय में नड्डा से मिले राजभर, दोनों नेताओं में 20 मिनट तक हुई बातचीत,यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा , लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर हुई बात।
दिल्ली- अरविंद केजरीवाल का अनुरोध राज्यसभा सभापति ने ठुकराया, राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे संजय सिंह, राघव चड्ढा को अंतरिम नेता नियुक्त करने का था अनुरोध।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |