04/10/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- छात्र का पार्क में झूले से लटका मिला शव,पार्क में टहलने आए लोगों ने पुलिस को दी सूचना,छात्र के शव को लटका देख पुलिस को दी सूचना,अलीगंज सीएमएस ब्रांच का 9वीं का छात्र है आरव,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जानकीपुरम थाना क्षेत्र के आकांक्षा परिसर की घटना.

 

लखनऊ- सीएम योगी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी,गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई -CM,जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल,नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर भाला फेंका- सीएम,किशोर जेना को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई-सीएम.

 

अलीगढ़- CO एलआईयू ने SSP को पत्र लिखकर दी जानकारी,नगर निगम में ठेका आवंटन की चल रही प्रक्रिया-CO,सभी ठेके मनोज कुमार को आवंटित होने की चर्चा-CO,मनोज कुमार अपराधी किस्म का व्यक्ति है- CO,मनोज कुमार पर बुलंदशहर,अलीगढ़ में मुकदमे-CO,आपराधिक प्रवृत्ति के ठेकेदार को ठेके दिए जा रहे-CO,मनोज के साथी सोनू गौतम पर 28 मुकदमे है-CO.

 

गोरखपुर- IGL ने भारतीय अनुसंधान परिषद के साथ MOU साइन किया,उन्नत प्रजाति के मक्के के उत्पादन दर में वृद्धि के लिए MOU,IGL के बिजनेस हेड SK शुक्ल,ICR के अध्यक्ष AK सिंह ने हस्ताक्षर किए,सरकार की महत्वाकांक्षी एथेनॉल उत्पादन परियोजना को बल मिलेगा,किसानों को उन्नत प्रजाति के मक्के का बीज मुहैया कराया जाएगा- SK.

 

प्रतापगढ़ -GIS में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे शिवपाल यादव,महासचिव शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना पड़ेगा- शिवपाल,बूथ स्तर के मतदाताओं को सपा से जोड़ना होगा-शिवपाल,देवरिया में जो कांड हुआ है वह अति निंदनीय है-शिवपाल.

 

उन्नाव- उन्नाव में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत का बड़ा बयान,मुकेश राजपूत ने जाति जनगणना का किया समर्थन,देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए- मुकेश राजपूत,देश के अंदर पिछड़े समाज की जनसंख्या 55% से ऊपर-मुकेश ,यूपी के फर्रुखाबाद जिले से भाजपा सांसद है मुकेश राजपूत,पूर्व CM कल्याण सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे.

 

दिल्ली- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान,MP संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस पर तंज,कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा क्या करें?- सचदेवा,इस फैसले का समर्थन करें या विरोध करे-सचदेवा,कभी कांग्रेस आप पार्टी को घेरा करती थी-सचदेवा,शराब घोटाले पर कांग्रेस विरोध करती थी-सचदेवा,’आज संजय सिंह के आवास पर समर्थन में पहुंचे’.

 

दिल्ली- संजय सिंह की गिरफ्तारी AAP का बयान,संजय सिंह को बिना सबूत अरेस्ट किया-AAP,संजय सिंह से कोई पूछताछ नहीं हुई- AAP,हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है-AAP,संजय सिंह को भी ये सौभाग्य प्राप्त हुआ-AAP,ज्यादातर राज्यों में BJP चुनाव हार रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!