फर्जी सर्टिफिकेट्स के आधार पर मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के मामले में CBI ने 91 जगहों पर छापे मारे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
फर्जी सर्टिफिकेट्स के आधार पर मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के मामले में CBI ने 91 जगहों पर छापे मारे
भारत के 14 राज्यों में अपात्र विदेशियों को फर्जी तरीके से मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस देने के मामले में CBI ने कार्रवाई की है. आज CBI ने इस मामले में 91 स्थानों पर छापेमारी की. ये छापे विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मारे गए। छापेमारी में एजेंसी ने FMGE (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जाम) के फर्जी प्रमाणपत्र सहित कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की शिकायत पर CBI ने इस मामले में जांच शुरू की है. CBI ने 14 स्टेट मेडिकल काउंसिल और 73 विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन उम्मीदवारों ने FMG परीक्षा पास किए बिना भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने की अनुमति दे दी गई थी.
अधिकारियों ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दी थी. मंत्रालय ने बताया कि 2011-22 में रूस, यूक्रेन, चीन और नाइजीरिया जैसे देशों से MBBS करने वाले 73 मेडिकल ग्रेजुएट्स ने FMG परीक्षा पास नहीं की है. बावजूद इसके उन्हें विभिन्न राज्य चिकित्सा परिषद ने मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस दे दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |