अवैध स्टैंड वालों पर लगेगा NSA, होगी संपत्ति जब्त, योगी सरकार के तेवर हुए सख्त
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का डंडा अब अवैध पार्किंग स्टैंड पर चलने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान 48 घंटे में प्रदेशभर से सभी अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही अवैध पार्किंग स्टैंड नहीं हटाने वाले संचालक पर गैंगस्टर लगाने और संपत्ति जब्त करने का भी निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि बिना पार्किंग के चलने वाले हाईवे पर ढाबे भी बंद करवाने होंगे. उन्होंने पटरी दुकानदारों के लिए जगह निर्धारित करने का आदेश दिया, ताकि सड़कों पर दुकानें नही लगेंगी. सीएम योगी ने कहा कि स्पीड ब्रेकर को ‘कमर तोड़ू’ न बनाया जाए. प्रदेश में जहां कहीं भी मानक विपरीत स्पीड ब्रेकर बने हैं, उन्हें हटाया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कमर तोड़ू’ स्पीड ब्रेकर बीमार व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं. केवल टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को किसी भी ठेका-पट्टे के साथ मत जुड़ने दीजिए. एक भी माफिया जुड़ेगा तो उसका पूरा गैंग अवैध गतिविधियों का अड्डा बना देगा।
सख्ती भरे लहजे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक माफिया की कमर तोड़ डालिए. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे से अपर्याप्त पार्किंग वाले अवैध ढाबों को हटाया जाए. हाई-वे, एक्सप्रेस-वे, पीडब्ल्यूडी, नगर विकास या किसी अन्य विभाग से जुड़ी सड़कों से भी अवैध अतिक्रमण हटना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |