डीसीएम में लदे एक करोड़ के गांजे के साथ 3 अंर्तप्रांतीय तस्कर धरे गए
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
डीसीएम में लदे एक करोड़ के गांजे के साथ 3 अंर्तप्रांतीय तस्कर धरे गए
सीमेंट की बोरियों के अंदर रखा गया था 534 किलो गांजा
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अंर्तप्रांतीय तस्कर
ओडिशा से बहराइच बेचने जा रहे थे: एसटीएफ ने की बरामदगी…
लखनऊ/मिर्जापुर। यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर के बथुआ चौराहे के पास से बृहस्पतिवार की देर रात 534 किलो गांजे के साथ तीन अंर्तरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर ओडिशा से बहराइच गांजा बेचने जा रहे थे, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यूपी एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह को सूचना मिली थी कि ओडिशा से मादक पदार्थ लाकर बहराइच व आस-पास के जनपदों में बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ के एएसपी टीम के साथ मिर्जापुर रवाना हुए। यहां कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ चौराहे के पास टीम ने घेराबंदी की। देर रात एक संदिग्ध डीसीएम आती दिखाई दी, उसे रोककर तलाशी लेने पर सीमेंट की खाली बोरियों के बीच रखा 534 किलो गांजा बरामद हुआ। तस्करों ने बताया कि गांजा बेचने के लिए बहराइच जा रहे थे।
गिरफ्तार तस्करों में श्रवण सिंह निवासी राजपूत, अलवर-राजस्थान, राजवीर सिंह निवासी सरसड़ा, अलवर-राजस्थान, तिरुपति कंकनला निवासी आदिलाबाद, मंचियाल-तेलंगाना हैं। इनके पास से गांजा, डीसीएम, 5,590 रुपये, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने डीसीएम को सीज कर दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |