लखनऊ में कोरोना मरीजों को मिलेगा निशुल्क परामर्श, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ में कोरोना मरीजों को मिलेगा निशुल्क परामर्श, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मरीजों को अस्पतालों में इलाज ना मिलने के कारण उनकी मदद के लिए सभी डॉक्टर आगे आए हैं।
हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया।
लखनऊ, 11 अप्रैल 2021, कोरोना संक्रमण से लखनऊ के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं, हालत ये है कि गंभीर कोरोना मरीजों की सरकारी व निजी कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती होना भी बंद हो गई है, मरीज तीन-तीन दिनों से कोविड कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, लेकिन वो भर्ती नहीं हो पा रहे हैं, बेड नहीं होने से उनके पास एंबुलेंस भी नहीं भेजी जा रही है, और जो कोरोना मरीज भर्ती हैं उनका ठीक तरह से इलाज भी नहीं हो रहा है, ऐसे में कोरोना संक्रमण से बेहाल लखनऊ वासियों की मदद करने के लिए “इंडियन मेडिकल एसोसिएशन” के डॉक्टर फिर आगे आए हैं, संक्रमितों की भारी संख्या के चलते ना तो उन्हें समय पर अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर मिल रहा है और ना ही डाक्टरों से परामर्श, ऐसे में मरीजों को ऑनलाइन व निशुल्क परामर्श मुहैया कराने के लिए आइएमए ने डॉक्टरों के नाम व हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, सप्ताह में सातों दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक हेल्पलाइन पर फ़ोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं, डॉ पी के गुप्ता ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है, उन्हें परामर्श भी नहीं प्राप्त हो रहा है, ऐसे में मरीज हताश और निराश हैं, उनकी मदद के लिए सभी डॉक्टर आगे आए हैं, हेल्पलाइन पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करने के साथ सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दी जाएगी, इस हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टरों से करें इन नम्बर पर संपर्क।
डॉ आशुतोष शर्मा -8418930911, डॉ नईम अहमद शेख – 9616633000, डॉ. प्रज्ञा खन्ना – 7311148300, डॉ शाश्वत विद्याधर – 9532993071, डॉ. अंकित कटियार – 8808901755, डॉ. अनामिका पाण्डेय – 7234044555, डॉ. उत्कर्ष बंसल – 9453450145 डॉ. मोहिता भूषण – 9670966888, डॉ. यशपाल सिंह – 8601260267, डॉ प्रांजल अग्रवाल – 9415023972, डॉ. पी.के. गुप्ता – 9415541789
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |