लखनऊ जुमे की नमाज में पढ़ा गया निकाह का इकरारनामा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ जुमे की नमाज में पढ़ा गया निकाह का इकरारनामा
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की अपील पर मस्जिदों में पढ़ा गया इकरारनामा इकरारनामा को मुसलमानों का मिला भरपूर समर्थन इकरारनामा पर हस्ताक्षर करके मुसलमानों ने दिया समर्थन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 बिंदुओं वाला इकरारनामा किया है जारी आसान व सुन्नत निकाह की मुहिम के अंतर्गत इकरारनामा जारी जामा मस्जिद ऐशबाग ईदगाह में भी पढ़ा गया इकरारनामा मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने पढ़वाया इकरारनामा इकरारनामा पढ़वाने के बाद मुसलमानों से की अपील निकाह सुन्नत तरीके से किया जाए-फरंगी महली निकाह रस्म नहीं इबादत है-फरंगी महली इबादत में कोई नाजायज़ काम नहीं किया जा सकता-फरंगी महली निकाह,वलीमे में नाच गाना आतिशबाजी न कि जाये-फरंगी महली निकाह सादगी और कम खर्च में किया जाए-फरंगी महली निकाह के बाद दूल्हा-दुल्हन को उसका मेहर तुरंत अदा करें-फरंगी महली शरीयत के मुताबिक बेटियों को विरासत में अधिकार मिला है-फरंगी महली बेटियों को उस अधिकार से महरूम कर के गुनाहगार ना बने मुसलमान-फरंगी महली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |