
लखनऊ में ₹440 करोड़ से बनेगा नया मंडल कार्यालय, एक ही छत के नीचे होंगे 63 विभाग
लखनऊ : राजधानी में प्रशासनिक कामकाज को एक ही स्थान पर लाने की बड़ी पहल शुरू हो गई है। लखनऊ मंडल का नया कार्यालय लगभग ₹440 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें 63 विभागों को एक ही छत के नीचे स्थापित करने की योजना है।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को इस मेगा प्रोजेक्ट का विस्तृत प्रेजेंटेशन देखा और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे नागरिकों को एक ही परिसर में सभी विभागों तक सुगम पहुंच मिलेगी और सरकारी कार्यों की गति भी तेज होगी।
नए मंडल कार्यालय में आधुनिक तकनीक, डिजिटल सुविधाएं, पार्किंग, बैठक कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था और नागरिक सेवाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद आम लोगों को विभाग दर विभाग भटकना नहीं पड़ेगा।
अधिकारियों का कहना है कि प्रस्तावित भवन को ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार बनाया जाएगा। निर्माण एजेंसी द्वारा जल्द ही विस्तृत DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रस्तुत की जाएगी, जिसके बाद निविदा प्रक्रिया शुरू होगी।
लखनऊ में यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े पैमाने पर मल्टी-डिपार्टमेंटल ऑफिस कॉम्प्लेक्स एक ही जगह विकसित किया जा रहा है।







