सीजफायर के बाद पाक की ड्रोन घुसपैठ, भारत ने दी कड़ी चेतावनी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
विशेष संवाददाता लखनऊ उत्तर प्रदेश
सुयश शुक्ला नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई नहीं करने के समझौते की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक की सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान की नीयत में खोट है और वह शांति प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं ले रहा। भारत ने इस नापाक हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा। सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान की इस हरकत से दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ सकता है, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर भी असर पड़ सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |