उत्तर प्रदेश सरकार ने पेश किया 8.08 लाख करोड़ रुपये का बजट: बड़ा फोकस शिक्षा, कृषि, और स्वास्थ्य पर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
विशेष संवाददात लखनऊ उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपना नौवां बजट पेश किया है, जो विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बजट राज्य की बढ़ती आवश्यकताओं और केंद्र की नीतियों के साथ तालमेल बैठाने के लिए तैयार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योगी सरकार ने 8,08,776 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट में सरकार ने खासतौर पर शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और गरीबों के उत्थान पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे राज्य के विकास की गति को बढ़ावा मिल सके।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बजट में 22 प्रतिशत राशि विकास कार्यों के लिए आवंटित की है, जिसमें शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि और संबंधित सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 6 प्रतिशत राशि निर्धारित की गई है। बजट में रिसर्च और डेवलपमेंट तथा सूचना प्रौद्योगिकी पर भी ध्यान दिया गया है। इस बजट का आकार पाकिस्तान सरकार के केंद्रीय बजट से भी काफी बड़ा है, जो उत्तर प्रदेश की आर्थिक ताकत को दर्शाता है।
पाकिस्तान के बजट से यूपी का बजट डेढ़ गुना बड़ा
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पाकिस्तान सरकार ने 18.9 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 5.65 लाख करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं, यूपी सरकार का 2025-26 का बजट 8.08 लाख करोड़ रुपये है, जो पाकिस्तान के केंद्रीय बजट से डेढ़ गुना अधिक है।
आबादी समान होने के बावजूद यूपी को अधिक राहत
पाकिस्तान और उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग समान है, जहां पाकिस्तान की आबादी 25.31 करोड़ और यूपी की आबादी 24.1 करोड़ के आसपास है। पाकिस्तान का बजट मुख्य रूप से रक्षा खर्च और कर्ज चुकाने में जाता है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसी समस्याएं नहीं हैं, जिससे वह अपने राज्य की बेहतरी के लिए अधिक फंड्स आवंटित कर सकती है।
यूपी का बजट अन्य देशों के बजट से अधिक
यूपी का बजट भारतीय पड़ोसी देशों से भी अधिक है। बांग्लादेश का बजट 7.61 ट्रिलियन बांग्लादेशी टका यानी लगभग 5.70 लाख करोड़ रुपये है। नेपाल का बजट 1.75 ट्रिलियन नेपाली रुपये यानी लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये है। अफगानिस्तान का बजट 529.9 बिलियन अफगानी करेंसी यानी लगभग 4.97 लाख करोड़ रुपये है, जबकि भूटान का बजट 80.5 बिलियन भूटानी न्गुल्ट्रम यानी 80.5 अरब रुपये का है। इस तुलना से स्पष्ट है कि यूपी का बजट इन देशों के मुकाबले काफी बड़ा है।
इस बजट के जरिए यूपी सरकार ने विकास की दिशा में अहम कदम उठाने का इरादा जताया है, जो राज्य की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए जरूरी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |