सावधान, नोएडा में सक्रिय है नाइजीरियन गिरोह : फर्जी कस्टम, सीबीआई अधिकारी बनकर पहले डराते हैं, फिर करते हैं लाखों की ठगी

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
सावधान, नोएडा में सक्रिय है नाइजीरियन गिरोह : फर्जी कस्टम, सीबीआई अधिकारी बनकर पहले डराते हैं, फिर करते हैं लाखों की ठगी
नोएडा : नोएडा एनसीआर में सक्रिय नाइजीरियन गिरोह के ठगों से सावधान। ये लोग फर्जी सीबीआई, कस्टम और पुलिस अधिकारी बनकर पहले डराते हैं और उसके बाद अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए की ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है। जहां ठगों ने एक युवक को डरा धमकाकर और जेल भेजने की धमकी देकर 13.28 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में दीपक पाठक परिवार के साथ रहते हैं। दीपक ने नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर एक टोल फ्री नंबर जैसे दिखने वाले एक नंबर से फोन आया। उन्होंने फोन रिसीव की तो दूसरी तरफ से कॉल के संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए मोबाइल पर एक नंबर दबाने के लिए कहा गया। जब उन्होंने एक नंबर दबाया तो उनकी कॉल को अरविंद नामक युवक के पास डायवर्ट कर दिया गया। अरविंद ने कहा कि उसके नाम से एक पार्सल कंबोडिया में भेजा रहा रहा है। जिसमे 16 पासपोर्ट, 48 क्रेडिट कार्ड और कई अन्य संदिग्ध चीजें हैं। उन्हें बताया गया कि अब यह पार्सल लखनऊ कस्टम विभाग के पास जमा है। जिस पर पीड़ित दीपक ने अरविंद को बताया कि उनकी तरफ से कोई पार्सल नहीं भेजा गया है। इसके बाद आरोपी ने उन्हें मुसीबत में फंसने की बात कही और कहा कि वह उनकी कॉल को लखनऊ पुलिस को ट्रांसफर कर रहा है।
3.80 करोड़ के घोटाले में नाम आने का दिखाया डर
पीड़ित दीपक ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को लखनऊ पुलिस अधिकारी बताते हुए उनसे बात की और उसके खिलाफ कार्रवाई करने का डर दिखाया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी बात सीबीआई और पुलिस के आला अधिकारी से करने की बात कही। फोन करने वालों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उसका नाम 3.80 करोड़ रुपए के घोटाले में आया है। इसके बाद आरोपियों ने खातों की जांच करने के नाम पर उनसे 25 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कराई। इसके बाद पीड़ित को डरा दिया गया और खाते से कई बार में लगभग 13.28 लाख रुपए ले लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अंदेशा है कि नाइजीरियाई गिरोह द्वारा इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |