अवध सूत्र पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
वनडे विश्व कप में 8-0, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का जीत का रिकॉर्ड बरकरार,आगे बढ़ा भारत का विजय रथ, एक लाख दर्शकों के सामने पाकिस्तान को हरा अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा।
अहमदाबाद में लाखों लोगों के सामने भारत ने पाकिस्तान को पीटा, गेंदबाजों के कमाल के बाद आया रोहित का तूफान, खेली आतिश पारी।
1: किसी ने दी टीम इंडिया को बधाई तो किसी ने खींचे पाकिस्तान के कान, जानें पीएम मोदी से लेकर इजरायल के राजदूत तक किसने क्या कहा।
2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि भारतीय टीम ने सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत हासिल की है. पीएम ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
3: भारत vs पाकिस्तान: हमास आतंकियों को अपनी जीत नहीं समर्पित कर पाया PAK, इजरायली राजदूत ने कसा तंज।
4: 2036 ओलंपिक के आयोजन में कोई कसर नही छोड़ेंगे’, आईओसी के 141वें सत्र में बोले प्रधानमंत्री मोदी।
5: G20 के बाद अब P20 में भी भारत की ऐतिहासिक सफलता, ओम बिरला के नेतृत्व में सर्वसम्मति से पारित हुआ घोषणा पत्र।
6: पीएम मोदी के लिखे गरबा को ध्वनि-तनिष्क ने आवाज दी, पीएम ने शुक्रिया जताया, बोले- नया गरबा गीत नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा।
7: इस्राइल से 197 भारतीयों का तीसरा जत्था पहुंचा नई दिल्ली, लोगों ने भारत सरकार का जताया आभार।
8: केंद्र का एलान- हर साल 23 अगस्त को मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, जारी की अधिसूचना।
9: प्रतियोगी परीक्षाओं के कथित स्थगन के कारण 23 वर्षीय एक महिला की आत्महत्या से हुई मौत ने चुनावी राज्य तेलंगाना में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को “सपनों, आशाओं और आकांक्षाओं” की हत्या करार दिया है। उन्होंने के चंद्रशेखर राव की बीआरएस पर भी तीखा कटाक्ष किया।
10: राहुल ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार एक नौकरी कैलेंडर जारी करेगी, 1 महीने में यूपीएससी की तर्ज पर टीएसपीएससी का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर 2 लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी – यह एक गारंटी है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि कल हैदराबाद में एक छात्रा की आत्महत्या का समाचार अत्यंत दुखद है। ये आत्महत्या नहीं, हत्या है।
11: तमिलनाडु-श्रीलंका के बीच फेरी सर्विस, साढ़े 3 घंटे का सफर, 150 लोग बैठ सकेंगे; जयशंकर बोले- कनेक्टिविटी, कोऑपरेशन और कॉन्टैक्ट पर फोकस।
12: वोट देकर आइए, पोहा जलेबी फ्री में खाइए’, MP के इंदौर शहर में चाट-चौपाटी वालों की अनोखी पहल।
13: 56 दुकान व्यापारी संघ’’ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा, ‘‘स्वच्छता के पैमानों पर इंदौर देशभर में पहले पायदान पर है. हम चाहते हैं कि हमारा शहर मतदान के मामले में भी अव्वल रहे. इसके लिए हमने वोट देकर आने वाले मतदाताओं को मुफ्त पोहा-जलेबी खिलाने का फैसला किया है।
14: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-2024 में भारत की 60 से ज्यादा एंट्री, इनमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा और अंबानी का घर भी शामिल।
15: गाजा से लगी फ्रंटलाइन पर सैनिकों से मिले बेंजामिन नेतन्याहू, पूछा- अगली स्टेज के लिए तैयार हो।
16: ना इश्क ना प्यार में जो मजा 8-0 की हार में’, वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर पर कसा तंज।
17: पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, बढ़ेगी ठंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल के लिए ऑरेंज अलर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |