23/07/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर मुख्य समाचार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री ने जनपद अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमा घर में हुए हादसे का संज्ञान लिया मुख्यमंत्री श्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमा घर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए है

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती , चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन-सीएम, सीएम योगी ने जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

लखनऊ- अवैध अस्पतालों का कोई निगरानी तंत्र नहीं, बच्चे की मौत के बाद लापरवाही हुई उजागर, पारा स्थित सन अस्पताल का फर्जीवाड़ा उजागर, रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद अस्पताल संचालित, 3 महीने पहले अप्रैल में ही समाप्त हो चुका रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी पकड़ा गया फर्जीवाड़ा, अस्पताल में एक भी MBBS डॉक्टर की तैनाती नहीं थी , पैनल में कोई पीडियाट्रिक डॉक्टर का नाम नहीं था, जांच टीम को इसके अलावा भी कई खामियां मिलीं.

लखनऊ- मध्यांचल एमडी से केंद्रीय मंत्री भी परेशान, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर की व्यथा, मंत्री का फोन नहीं उठाते मध्यांचल एमडी, कौशल किशोर बोले, ‘जनता की क्या सुनेंगे?’, DISHA की बैठक में मंत्री का छलका दर्द, मध्यांचल एमडी के रवैये पर नाराजगी जताई, फोन और व्हाट्स एप मैसेज के नहीं देते जवाब, भवानी सिंह खरगौत हैं मध्यांचल एमडी.

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य विपक्ष पर हमलावर, सत्ता वियोग में विलाप कर रहे भ्रष्टाचारी,परिवारवादी नेता’, ‘ऐसे नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला जनता करेगी’, ‘जनता ने 2014/19 में किया,वही 2024 में करने जा रही’, तीसरी बार मोदी सरकार- डिप्टी सीएम केशव मौर्य.

गोरखपुर- पूर्वोत्तर रेलवे ने स्टेशनों का कोड जारी किया, गोरखपुर के प्रसिद्ध स्टेशनों का कोड जारी किया, 15 रेलवे स्टेशनों का नाम समेत कोड जारी, गोरखपुर जंक्शन का ‘जीकेपी’ कोड हुआ जारी , कैम्पियरगंज स्टेशन का ‘सीएम’ कोर्ड जारी हुआ, गोरखपुर कैण्ट का ‘जीकेसी’,पीपीगंज का ‘पीजी’ कोड, अन्य ऐसे 15 स्टेशनों के कोड जारी किए गए, कोड से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सुविधा मिलेगी, इससे बड़े स्टेशनों पर यात्रियों का बोझ कम होगा, यात्रियों का आवागमन आसान होगा-CPRO.

अयोध्या- अयोध्या पहुंची रामायण सीरियल की अभिनेत्री दीपिका, रामायण सीरियल की सीता पहुंची भगवान राम की नगरी, रामायण सीरियल की अभिनेत्री ने रामलला का किया दर्शन, चर्चित सीरियल रामायण की अभिनेत्री दीपिका का बयान, पहली बार रामलला के दर्शन का मिला है अवसर , अयोध्या आकर लगा जीवन धन्य हो गया-दीपिका , रामलला की प्रतिमा है बहुत तेजस्वी- अभिनेत्री दीपिका, दर्शन करने वाले भक्तों का प्रभु दुख दर्द करें दूर-दीपिका, भव्य मंदिर निर्माण के बाद दोबारा आऊंगी-दीपिका, हिंदुस्तान होता जा रहा है सनातनी-अभिनेत्री दीपिका.

अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुराकालंदर के कृषि फार्म के जंगल में मिला शव.

प्रयागराज- पशुओं से भरी डीसीएम बिजली पोल से टकराई, बिजली पोल को तोड़ते हुये गढ्ढे में पलटी डीसीएम, ट्रक चालक और क्लीनर मौका पाकर हुए फरार, दो जेसीबी के जरिये डीसीएम को गढ्ढे से निकाला, करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा की घटना.

चित्रकूट- हाइवा ट्रक ने 108 एम्बुलेंस को मारी टक्कर , हादसे में ट्रक और एम्बुलेंस दुकान में पलटी, दुकान के अंदर सो रहे युवक की दर्दनाक मौत, शिवरामपुर चौकी के पास हुआ हादसा.

कानपुर – भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजरिया थाने में दिया धरना , दो पक्षों की लेकर शिकायत लेकर आये थे थाने, थाने में दरोगा के नशे में होने से नाराज हुए कार्यकर्ता, दरोगा अरविंद कुमार ने की कार्यकर्ताओं से बदसलूकी , दरोगा को सस्पेंड करने की भाजपा कार्यकर्ता कर रहे मांग.

आगरा- 10 हजार के इनामी के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों तरफ से चली गोलियां, बदमाश श्याम सुंदर को लगी गोली,कराया भर्ती, तमंचा,मोटरसाइकिल,कारतूस,कई खोखे बरामद, लूटी गई हजारों की नगदी,आईडी कार्ड भी बरामद, कुख्यात आलोक यादव का साथी है श्याम सुंदर, दोनों ने साथ में कई वारदातों को दिया है अंजाम, श्याम सुंदर के खिलाफ है कई मुकदमें दर्ज, न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

कन्नौज- घायल बेटे को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचा पिता, घायल बेटे को कंधे में लादकर पहुंचाया अस्पताल, स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को बयां करता वीडियो, इलाज के लिए अपने बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा , मारपीट की घटना में घायल हुआ था बुजुर्ग का बेटा, घायल को अस्पताल में नहीं मिली व्हीलचेयर,स्टेचर, एक दिन पुराना बताया जा रहा बायरल वीडियो, छिबरामऊ स्थित 100 शैय्या अस्पताल का मामला.

बागपत- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, 4 दबंगों ने लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला , हमले में महिला और उसके दो बेटे गंभीर घायल, तीनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पीड़ितों की तहरीर पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव का मामला.

बागपत- फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर हमले का मामला, 3 नामजद समेत 8 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मुकदमा दर्ज पर आरोपियों के घर दी दबिश, बागपत क्षेत्र के गंगा रिसोर्ट के पास का मामला.

बागपत- बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया हंगामा, ग्रामीणों ने प्रथम एक्सईएन ऑफिस पर किया हंगामा, बिजली कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की हुई नोकझोंक, एक्सईएन से बिजली की व्यवस्था सुधार करने की मांग, बडौत तहसील क्षेत्र के अर्जुनपुरम कॉलोनी का मामला.

बरेली- कल खेत में महिला के शव मिलने का मामला , आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा , महिला की दुष्कर्म के बाद की गई थी हत्या , 17,30 जून को भी दो महिलाओं की हत्या हुई थी, शाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की घटना.

मेरठ- गैंगस्टर हाजी याकूब के बेटे भूरा पर चार्जशीट, गैंगस्टर एक्ट में सील मकान की तोड़ी थी सील, सील तोड़कर मकान में शराब पार्टी की गयी थी, पुलिस ने मौके पर शराब पार्टी होते छापे में पाया, फिरोज भूरा पर केस के बाद अब चार्जशीट दाखिल, गैंगस्टर भूरा कोर्ट से मिली जमानत पर जेल से बाहर, भूरा का पिता मीट माफिया याकूब अभी भी जेल में, कोतवाली पुलिस ने भूरा पर दर्ज किया था मुकदमा, मेरठ का कुख्यात मीट माफिया है याकूब कुरैशी.

मेरठ- मेरठ विकास प्राधिकरण को शासन से बड़ा झटका, नई टाउनशिप बनाने का प्रस्ताव किया गया खारिज, पुरानी कॉलोनियों को ही नहीं बसा पाया है एमडीए, शताब्दीनगर में सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा नहीं, 32 साल में अधिग्रहित जमीन पर कब्जा नहीं ले सका , एयरपोर्ट एन्कलेव के आवंटियों को भी पैसा वापिसी, गहरे घाटे में गये MDA पर शासन का नया दांव नहीं, नयी टाउनशिप के जरिये इमेज मेकओवर की थी कोशिश.

मैनपुरी- दिनदहाड़े आरक्षी पर जानलेवा हमला, दबंगों ने आरक्षी को सड़क पर घसीटा, दवा लेने के लिए गया था आरक्षी नारायण सिंह, पुलिसकर्मियों को नहीं दी जाती है दवा, भीड़ से घिरता देख हमलावर आरक्षी को छोड़ा, कुरावली कोतवाली में तैनात है आरक्षी नारायण सिंह.

सिद्धार्थनगर- बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने की मारपीट , अपने साथियों के साथ व्यक्ति को जमकर पीटा , होटल में खाना खा रहे व्यक्ति के साथ की मारपीट , बीजेपी नेता के मामला का वीडियो हुआ वायरल, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा पर आरोप , डुमरियागंज क्षेत्र के अग्रहरी रेस्टोरेंट का मामला.

एटा- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, नगला छोकर पेट्रोल पंप पर कार्य करता था मृतक, पिलुआ थाना क्षेत्र के बमनई गांव निवासी युवक, जलेसर क्षेत्र के गुदाऊ गांव के पास का मामला.

जालौन- माधौगढ़ पुलिस और 3 डकैतों के साथ मुठभेड़, घेराबंदी कर 3 डकैत गिरोह के सदस्यों को पकड़ा, जबावी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस और बाइक बरामद, माधौगढ़ कोतवाली पुलिस, SOG टीम की मुठभेड़, जालौन के एमपी सीमा पर हुई बदमाशों से मुठभेड़.

मुरादाबाद- मनचले कॉलेज जाते समय छात्राओं से करते हैं छेड़ाछड़, बाइक सवार मनचले करते हैं छेड़छाड़,अश्लील हरकतें, धमकी से डरीं कई छात्राओं ने कॉलेज जाना छोड़ा, छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मुढाखेड़ी की हैं छात्राएं, छजलैट थाना क्षेत्र के मुढाखेड़ी का मामला.

मिर्जापुर- बालिका के साथ दुष्कर्म के दोषी को सजा, कोर्ट ने 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई, पुलिस ने 7 दिन में की थी मामले की विवेचना, मामले में 11 जून को दर्ज हुआ था मुकदमा, कोर्ट ने 30 हजार का लगाया अर्थदंड, अहरौरा क्षेत्र में हुआ था मासूम के साथ दुष्कर्म.

सोनभद्र- नाबालिग बच्चों से कराई जा रही है मजदूरी, 6 से अधिक नाबालिग बच्चे कर रहे हैं मजदूरी, मनरेगा के तहत भूमि सुधार का कराया जा रहा कार्य, ग्राम प्रधान की देखरेख में चल रहा है काम, खंड विकास अधिकारी ने कहा जानकारी नहीं, बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव का मामला.

बस्ती- अवैध असलहा के साथ युवक का वीडियो वायरल, असलहे के साथ रील बनाकर वीडियो वायरल किया, वीडियो में युवक असलहा दिखाकर कर रहा प्रदर्शन, युवक का पिता लालगंज थाने में चौकीदार है, लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा निवासी है युवक.

बस्ती- जिला पंचायत अध्यक्ष का वीडियो वायरल, संजय चौधरी एक बार फिर भूले पद की मर्यादा, बार-बालाओं के साथ झूमते दिखाई दिए संजय चौधरी, समझाने के बाद भी नहीं माने जिला पंचायत अध्यक्ष.

हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, घर के अंदर फंदे पर लटका मिला युवती का शव , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया , हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र का मामला.

हापुड़- न्याय के लिये भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, थाने के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं, दुष्कर्म पीड़िता को थाने में बैठाकर टरकाया , पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने धमकाया, आरोपियों पर घर में मारपीट,फायरिंग का आरोप , हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला.

हापुड़- लाइट न आने पर लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, उमस भरी गर्मी में लाइट न आने पर लोगों में गुस्सा , आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बैठकर लगाया जाम, 3 दिनों से लाइट न आने से परेशान हैं मोहल्लेवासी, ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया , नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड का मामला.

सहारनपुर- सांप के काटने से महिला की हुई मौत, अपने मकान में जमीन पर सो रही थी महिला, सांप के काटने के बाद नींद से जागी सुरेन्द्री देवी, परिजनों ने एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था, बड़गांव कस्बे के निवासी हरदयाल सिंह की थी पत्नी.

फर्रुखाबाद- गंगा का बढ़ा जलस्तर 10 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड, खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर, नरौरा बांध से 1 लाख 32846 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, गंगा नदी की बाढ़ का पानी पहुंचा शहर क्षेत्र में , शहर की कांशीराम कॉलोनी में 5-6 फीट भरा पानी , कांशीराम कॉलोनी में 200 घरों में पहुंचा बाढ़ का पानी, 200 परिवार मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पहुंचे, 5-6 किमी दूर शहर में घुसा बाढ़ का पानी , जलस्तर शहर के कई मोहल्ले हो सकतें हैं प्रभावित, हजारों एकड़ फसले हुई बाढ़ के पानी में जलमग्न , नगर पालिका क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी का मामला.

कोटद्वार- उत्तराखंड में कांग्रेस निकाल रही स्वाभिमान यात्रा, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, CBI जांच की मांग, भाजपा सरकार गुनहगारों को बचा रही- करन माहरा, ‘मामलें में रेनू बिष्ट नें महत्वपूर्ण सबूत नष्ट किए’, लिहाजा उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए-करन माहरा.

देहरादून- प्रदेश में 23-24 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, दो दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 25 जुलाई को पूरे कुमाऊं में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विज्ञान के अनुसार 26 जुलाई तक भारी बारिश के आसार, शनिवार देर शाम तक 4 नेशनल हाईवे समेत कुल 338 सड़कें बंद.

देहरादून- प्रभावित क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा, प्रदेश में भारी बारिश और आपदा को लेकर लिया फैसला, शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी, प्रदेश के सभी डीएम और सीईओ को पत्र लिखा गया, एसडीएम,बीईओ ले सकेंगे छुट्टी का निर्णय-शिक्षा महानिदेशक.

देहरादून- कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा का कोटद्वार में समापन , प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत तमाम नेता मौजूद रहे, कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा पौड़ी में संचालित हुई है, कांग्रेस ने सरकार की नाकामियों को उठाने का काम किया , पौड़ी की जनता को जागरूक करने का काम किया गया.

देहरादून- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, राज्य सरकार संवेदनशील है – महेंद्र भट्ट, ‘राज्य के हर विषय पर जनहित के फैसले ले रही सरकार’, कांग्रेस पार्टी में ऑफ फैशन हो चुका है-भट्ट, कांग्रेस को हर फैसले के खिलाफ आवाज उठानी है-भट्ट.

देहरादून- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा, राहुल गांधी 10 दिन तक उत्तराखंड में रहेंगे , राहुल गांधी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे, प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में भी दर्शन करेंगे , राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं बहुत अच्छा है-भट्ट, राहुल गांधी भाजपा को लाभ ही पहुंचाते हैं- महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड के चार धाम के दर्शन भी करें-भट्ट, बीजेपी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का पलटवार, महेंद्र भट्ट को अपने नेताओं की चिंता करनी चाहिए-माहरा.

चमोली- चमोली में नमामि गंगे के तहत बने सभी 5 प्लांट बंद पड़े, चमोली हादसे के बाद कर्णप्रयाग के 3 और प्लांट असुरक्षित, कर्णप्रयाग के 3 और प्लांट असुरक्षित, बिजली आपूर्ति बंद, पेयजल निगम के अनुरोध पर यूपीसीएल ने लिया निर्णय, सुरक्षा पुख्ता करने के बाद ही दोबारा आपूर्ति सुचारू होगी.

मणिपुर- मणिपुर मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को किया अरेस्ट, अब तक 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, मणिपुर घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!