03/05/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर मुख्य समाचार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर मुख्य समाचार

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र
लखनऊ- 4 मई को निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान,आज सुबह भारी सुरक्षा में रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां,स्मृति उपवन में पोलिंग पार्टियां के लिए 750 गाड़ियां,लखनऊ में 1 मेयर सीट के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में,110 वार्ड में 800 से अधिक पार्षद प्रत्याशी मैदान में,10 नगर पंचायत में चेयरमैन के लिए 71 प्रत्याशी,129 मेंबर के लिए 699 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव,1591 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी जनता.

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,संतकबीर नगर,आजमगढ़,मऊ,बलिया में करेंगे जनसभा,11.05 बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में जनसभा,11.50 बजे संतकबीरनगर से सीएम होंगे रवाना,12.30 बजे SKP कॉलेज़ मैदान आजमगढ़ में जनसभा,1.45 बजे जीवनराम कॉलेज मऊ में CM की जनसभा,3.10 बजे सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया में जनसभा.

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम,चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर में आज करेंगे जनसभा,सुबह 11.30 बजे चित्रकूट में करेंगे जनसभा,दोपहर 1 बजे सदर बाजार महोबा में होगी जनसभा,2.25 बजे पुराना तहसीलदार बंगला, हमीरपुर में जनसभा.

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज का कार्यक्रम,औरैया,इटावा,फर्रूखाबाद,कन्नौज में करेंगे जनसभा,सुबह 11:20 बजे अटसू रोड औरैया में जनसभा,दोपहर 12.40 बजे जेपी गार्डन इटावा में जनसभा,2.05 बजे गुड़गांव देवी मंदिर, फर्रूखाबाद में जनसभा.

लखनऊ- एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी आरोपी दबोचा,हरिकेश सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया,गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हरिकेश सिंह गिरफ्तार,हरिकेश सिंह पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है,गाजीपुर तिराहे से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार.

लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज,2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं रक्षा मंत्री,शाम 4 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे रक्षा मंत्री,4.30 बजे 5ए केडी मार्ग दिलकुशा आवास पहुंचेंगे,4 मई स्कॉलर्स होम गोमतीनगर में करेंगे मतदान.

लखनऊ- यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले,यूपी में कई जिला जजों के तबादले किए गए,यूपी में 46 न्यायिक अधिकारियों के तबादले,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जजों के ट्रांसफर किए.

बाराबंकी- माफिया मुख्तार अंसारी पर कसा पुलिस का शिकंजा,वकील से बातचीत के लिये परेशान है मुख़्तार अंसारी,आज 3 मई को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी होगी,गैंगस्टर मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी,फर्जी एम्बुलेंस मामले में पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर,पेशी से पहले वकील से बात करने के लिए लगाई गुहार,कोर्ट को एक प्रार्थना पत्र देकर मुख्तार ने लगाई गुहार,पेशी से पहले और बाद में वकील से बातचीत करने की मांग.

कन्नौज- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा,तालग्राम, सिकंदरपुर,गुरसहायगंज में करेंगे जनसभा,कन्नौज पार्टी कार्यालय भी आएंगे अखिलेश यादव,पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाएंगे रणनीति,दोपहर 12.30 पर तालग्राम पहुंचेंगे अखिलेश यादव.

मेरठ- केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान के लिए नहीं मिली जमीन,मेरठ से हापुड़ चला गया केन्द्र सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट,मेरठ प्रशासन के अफसर नहीं तलाश सके प्रोजेक्ट की जमीन,अरबों की सरकारी जमीन माफिया के कब्जे में, अफसर चुप,जमीन खाली कराने के बजाय माफिया को शह देते अफसर,पहले खेल विवि मेरठ शहर से निकला, अब यह प्रोजेक्ट गया,1987 से मेरठ कैंट में चलता था गोवंश अनुसंधान संस्थान,150 एकड़ जमीन हासिल नहीं कर पाये मेरठ के अफसर,अब हापुड़ में बनेगा केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान.

मुजफ्फरनगर-मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में विवाद,विवाद के बाद दोनों पक्षों में हुआ पथराव,पथराव में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल,छतों से हुए पथराव का वीडियो वायरल,दोनों पक्षों के 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज,फुगाना कोतवाली के लोई गांव का मामला.

दिल्ली- जोशीमठ को लेकर आज दिल्ली में होगी बैठक,NDMA के अपर सचिव की अध्यक्षता में बैठक,पीडीएनए, वैज्ञानिक संस्थाओं के विशेषज्ञ रहेंगे,उत्तराखंड के संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया,उत्तराखंड की तरफ से सचिव आपदा प्रबंधन शामिल होंगे,राहत पैकेज को लेकर भी बैठक में होगी चर्चा.

दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज देहरादून के लिए होंगे रवाना,सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री उत्तराखंड सदन से होंगे रवाना,सोमवार को देर रात दिल्ली पहुंचे थे CM पुष्कर सिंह धामी,दिल्ली दौरे के दौरान PM मोदी से CM ने की थी मुलाकात.

दिल्ली- प्रियंका गांधी आज कर्नाटक में करेंगी चुनाव प्रचार,प्रियंका गांधी दो जनसभाओं को करेंगी संबोधित,इसके साथ ही आज प्रियंका गांधी करेंगी रोड शो,गुलबर्गा में शाम 5.15 बजे प्रियंका गांधी का रोड शो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!