21/03/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- शासन की सख्ती के बाद KGMU प्रशासन करेगा कार्रवाई,निजी प्रैक्टिस में लिप्त डॉक्टरों की करेगा पहचान, मेडिकल संस्थानों में बतौर ट्रस्टी के रूप में जुड़े हैं डॉक्टर, KGMU प्रशासन उन पर करेगा कठोर कार्रवाई,1 वरिष्ठ शिक्षक पर टैक्स से जुड़ा लगा है गंभीर आरोप, कोर्ट की आदेश के बाद KGMU प्रशासन ने मामले में जांच के दिये निर्देश, 10 दिन में टीम को करनी होगी पूरी जांच, KGMU के डॉक्टरों पर पहले भी लगे हैं कई आरोप,KGMU का कोई भी डॉक्टर नहीं कर सकता निजी प्रLलखनऊ- सामाजिक समरसता के जरिये पैठ बढ़ाने में जुटा RSS,दलित और मलिन बस्तियों में पैठ बढ़ाने में जुटा RSS, दलित महापुरुषों से जुड़े आयोजनों पर होगी चर्चा,कार्यक्रम के बस्तियों में अपनी पैठ बढ़ाएगा RSS,RSS गांवों और शहरों में पूजन,शिव मंदिरों में कराएगा जलाभिषेक, दलितों के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए बढ़ाएगा अपना दायरा,संघ के स्वयंसेवक लोगों को जागरूक करने का करेंगे प्रयास.

 

लखनऊ- यूपी के सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 26346 बेड,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया हुई तेज,रोगियों को बेड के लिए अस्पताल में भटकने की जरूरत नहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए,प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में 1492 बेड बढ़ाये जायेंगे,586 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11720 बेड बढ़ाये जायेंगे.

 

लखनऊ-यूपी में ओलावृष्टि और बारिश ने सभी जिलों का बिगड़ा हाल,हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर में ज्यादा नुकसान,प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी में फसलों को ज्यादा नुकसान,33% से ज्यादा फसल खराब पर दिया जाएगा मुआवजा,गेहूं और सरसों,आम की फसल को हुआ ज्यादा नुकसान,डीएम ने खराब हुई फसलों का आकलन किया शुरू,यूपी के कई हिस्सों मेँ आज फिर बारिश की सम्भावना.

 

लखनऊ- ट्रॉमा से आधी रात मरीजों की शिफ्टिंग का खेल, कर्मचारियों की सांठगांठ का हुआ खुलासा, रोजाना15-20 मरीज भेजे जाते हैं निजी अस्पताल, देर रात ट्रॉमा सेंटर के बाहर लगता है दलालों का जमावड़ा, बेहतर इलाज का झांसा देकर उन्हें निजी अस्पताल भेजा जाता है,कई बार दबोचे गए हैं दलाल,ट्रॉमा प्रशासन ने इनके खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई,शांति भंग में चालान कर इन्हें छोड़ देती है पुलिस.

 

लखनऊ- दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क, 29 नवंबर को लखीमपुर की युवती से किया था रेप,मामले में एक आरोपी किया जा चुका है गिरफ्तार,आरोपी कमलेश दीक्षित चल रहा है फरार, जबकि हिरासत में है अर्पित, आरोपी के खिलाफ धारा 174ए के तहत मुकदमा है दर्ज.

 

लखनऊ-मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका,28 व 29 मार्च को चटोरी गली में लीजिए सुपर फूड का स्वाद, ईट राइट मेले के लगेंगे स्टाल,जिला प्रशासन और एफएसडीए के लगेंगे स्टाल,मुख्य उद्देश्य जनमानस में मोटे अनाज के उपयोग को प्रोत्साहित करना,मेले का शुभारंभ 28 मार्च को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे.

 

लखनऊ- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने दिए निर्देश,20-20 गांवों को आदर्श गांव बनाने के दिए निर्देश,वाराणसी,आगरा, नोएडा और लखनऊ के गांवों का होगा विकास,ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश, गांव को आदर्श गांव के रूप में किया जाएगा विकसित.

लखनऊ- सपा ने दलित वोट बैंक पर ध्यान देना किया शुरू, दलित वोट बैंक के सहारे सत्ता हासिल करेगी सपा पार्टी,पार्टी ने अवधेश प्रसाद, राम सुमन लाल को बनाया चेहरा,पुरानी पीढ़ी के दलित नेताओं को लेकर चल रही है साथ,सपा पार्टी युवा दलित नेताओं पर दे रही है ख़ास फ़ोकस.

लखनऊ- लविवि से कॉपी-पेपर ले गई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,सड़क हादसे में चालक की मौत एक की हालत गंभीर,समेस्टर परीक्षाओं के पेपर लेकर सीतापुर जा रही थी गाड़ी,सीतापुर जिले के सिधौली के पास हुआ सड़क हादसा,ड्राइवर की मौत, विश्वविद्यालय कर्मचारी गंभीर घायल.

 

लखनऊ- नगर निगम के चपरासी अब बनेंगे बाबू,  बाबू बनने की दौड़ में 300 चपरासी, 18 लोगों को मिलेगा मौका,योग्यता के आधार पर होगा चयन,हाईस्कूल पास और टाइपिंग आना जरुरी.

 

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र का करेंगे वितरण,23 मार्च को क़रीब 500 कार्मिकों को देंगे नियुक्ति पत्र,  लोकभवन में आयोजित होगा कार्यक्रम, 13 अलग अलग विभागों में कार्मियों का हुआ है चयन.

 

लखनऊ- सपा चलाएगी एक बड़ा जन आंदोलन,भाजपा की गलत नीतियों के विरोध में सपा चलाएगी जन आंदोलन,गांवों में चौपाल की जाएगी आयोजित, सपा पार्टी ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का रखा लक्ष्य.

 

मेरठ- RFC के भ्रष्ट, चार्जशीटेड बाबुओं का कारनामा,यूपी खाद्य आयुक्त के आदेश को HC में चुनौती,बलिया तबादला होने के खिलाफ हाईकोर्ट में बाबू,प्रमुख सचिव,खाद्य आयुक्त,RFC को पार्टी बनाया,राहुल भूषण गौड़ के खिलाफ 2 क्रिमिनल चार्जशीट,सरकारी अनाज का बेचकर कमाये है लाखों रुपये,दीपक वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप, एडवर्स एंट्री,आरएमओ कौशलदेव के संरक्षण में है आरोपी बाबू,भ्रष्ट प्रभारी RMO ने नियम विरूद्ध किये थे प्रमोशन,बाबुओं की विभागीय जांचें दबाकर प्रमोशन किये थे,सीएम से शिकायत के बाद बलिया भेजे गये थे बाबू,प्रभारी RMO कौशलदेव पर अभी कार्रवाई नहीं, 22 मार्च को हाईकोर्ट में होगी मामले पर सुनवाई.

 

प्रयागराज-माफिया अतीक की पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही है शाइस्ता परवीन,एमपी एमएलए कोर्ट में आज याचिका पर होगी सुनवाई,खुद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने को दाखिल की है याचिका,याचिका में शाइस्ता परवीन ने खुद को बताया है बेगुनाह,पुलिस ने गिरफ्तारी पर घोषित किया है 25 हजार का इनाम.

 

बांदा- ग्राम प्रधान, सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों में मिली अनियमितता,ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत,डीएम ने विकास कार्यों की जांच के दिए आदेश,जांच में खुली ग्राम प्रधान, सचिव की घोटाले की पोल,विकास कार्यों में मिली 11.12 लाख की अनियमितता,डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर पैसा जमा करने के दिए आदेश,नरैनी विकासखंड की ग्राम पंचायत रगौली भटपुरा का मामला.

 

सीतापुर- परिषदीय विद्यालय के पर्चे लीक आउट, कक्षा दो, तीन,चार, पांच के हिंदी, गणित के पर्चे लीक,सोशल मीडिया पर पर्चे हो रहे वायरल, प्रधानाध्यापक ने एक दिन पहले करा दी परीक्षा, प्रधानाध्यापक ने मानी गलती, जवाब देने से बच रहे अफसर,फोन नहीं उठा रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बढ़ैया का मामला.

 

बरेली- अशरफ के गुर्गा लल्ला गद्दी ने किया सरेंडर,सेटेलाइट पर सोमवार रात खुद को SOG के हवाले किया,जेल में बंद अशरफ से अवैध मुलाकात के मामले में था वांछित, लल्ला गद्दी के खिलाफ बिथरी, बारादरी में दर्ज है केस,विशेष कोर्ट में सरेंडर के लिए भी डाल रखी थी अर्जी,बुलडोजर के डर से किया लल्ला गद्दी ने सरेंडर.

 

सम्भल- कोल्ड स्टोरेज गिरने का मामला, लाइसेंस रिन्यूअल नहीं फिर भी आलू का किया भंडारण,फायर की एनओसी के बिना नहीं हुए लाइसेंस रिन्यूअल,जिला उद्यान अधिकारी ने खेल कर आलू का करा दिया भंडारण,टीम की जांच में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे, डीएम ने 3 दिन में मांगी है सभी कोल्ड स्टोर की जांच रिपोर्ट,एसडीएम, सीओ और इंजीनियर की बनाई गई है टीम.

 

प्रयागराज-माफिया अतीक के गुर्गों पर होगी कार्रवाई,अवैध साम्राज्य पर आज भी चलेगा बुल्डोजर,धूमनगंज इलाके में है गुर्गे का अवैध निर्माण,सुबह करीब 11 बजे के बाद पीडीए की टीम करेगी कार्रवाई,उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक गिरोह पर कस रहा शिकंजा.

 

अम्बेडकरनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से सनसनी,हत्याकर शव को झाड़ी में फेंकने की आशंका,शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस,एक समूह में काम करती थी 32 वर्षीय मृतक महिला,जहांगीरगंज सीएचसी के पास की घटना.

 

फतेहपुर- तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार भाजपा नेता की हुई दर्दनाक मौत, भाजपा नेता का भतीजा घायल, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जहानाबाद थाना के कस्बे में हाईवे का मामला.

 

बिजनौर- मंडावर थाने में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत,सिपाही मंडावर थाने से जिला मुख्यालय जा रहा था,अज्ञात वाहन ने सिपाही की बाइक में मारी टक्कर,बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र की घटना.

 

नोएडा- चक्रव्यू रेस्टोरेंट में एक्साइज विभाग का छापा,बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब,मैनेजर समेत 5 लोग किए गए गिरफ़्तार,भारी संख्या में बियर केन और विदेशी शराब बरामद,थाना 113 इलाके का मामला.

 

आगरा- पुलिस जीप से घायल युवक की मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम,कल बाइक सवार दंपति हुए थे घायल, बाह के नरहोली गांव का मामला.

 

कोटद्वार- शराब के दाम घटाने के फैसले का विरोध,कांग्रेस पार्टी ने सरकार के फैसले का विरोध किया,सरकार द्वारा राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया था फैसला,कांग्रेस नेता धीरेन्द्र प्रताप ने कहा,दाम घटाकर युवाओं को अंदर से खोखला करना चाहती है सरकार.

 

देहरादून- जेल नियमावली में होगा बदलाव,जेलों में नई नियमावली होगी जल्द लागू,बदलेगा जेलों के सालों पुराना कानून,कैबिनेट इस पर मोहर लग सकती है.

 

कोटद्वार-जॉली ग्राड एयर पोर्ट का नाम बदलने का फैसला,पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर होगा,फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत,कहा सरकार का यह कदम स्वागत योग्य.

 

दिल्ली-गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर,रोक लगाने की बजाय दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था- गृह मंत्रालय,बजट आवंटन बुनियादी ढांचे के बजाय विज्ञापन पर केंद्रित था- गृह मंत्रालय,गृह मंत्रालय की बात पर दिल्ली सरकार का जवाब,इस साल विज्ञापन के लिए बजट आवंटन नहीं बढ़ाया गया- दिल्ली सरकार।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!