18/12/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

क्रीड़ा भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 2022 के समापन सत्र पर खिलाड़ियों के विकास पर चर्चा व संवाद

1 min read
😊 Please Share This News 😊

क्रीड़ा भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 2022 के समापन सत्र पर खिलाड़ियों के विकास पर चर्चा व संवाद

5000 कीड़ा केंद्र खोले जाने का लक्ष्य।

लखनऊ। आनंदी वाटर पार्क लखनऊ में चल रहे तीन दिवसीय क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन 2022 मे आज अंतिम दिन के अंतिम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल एवम् युवा कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय श्री गिरीश चंद्र यादव जी ने मां भारती व क्रीड़ा भारती के आराध्य भगवान हनुमान जी की स्मृति पर पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार व नगद धनराशि का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मा0. मुख्य अतिथि ने कहा की क्रीडा भारती एक सामाजिक खेल संगठन है क्रीड़ा भारती द्वारा जिला सह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है एवम् खेल में बंधुभाव होता है क्रीड़ा भारती के प्रत्येक कार्यक्रम से कार्यकर्ता का निर्माण करती होता है । समता और समानता से ऊपर समरस समाज की परिकल्पना क्रीड़ा भारती करती है। क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य समरस समाज का निर्माण करना भी है वर्तमान समय में 2192 क्रीड़ा केंद्र एवं 10,000 कार्यकर्ता के साथ क्रीड़ा भारती निरंतर आगे की ओर बढ़ रही है। माननीय खेल मंत्री जी ने इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन 2022 के सफल आयोजन हेतु सभी आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंच पर मुख्य अतिथि खेलमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय श्री गिरीश चंद्र यादव जी सहित , राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, श्री गोपाल सैनी जी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रीडा भारती, श्री चैतन्य कश्यप जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कीड़ा भारती, श्री नारायण सिंह राणा जी, राष्ट्रीय महामंत्री कीड़ा भारती, श्री राज चौधरी जी, उत्तर प्रदेश के क्रीड़ा भारती अध्यक्ष एमएलसी श्री अवनीश सिंह जी,अवध प्रांत के प्रांत अध्यक्ष श्री गोविंद पांडे जी, उपस्थित रहे।

तीसरे दिन के प्रथम सत्र में उत्तर प्रदेश कीड़ा भारती के संगठन मंत्री, मा0. प्रसाद जी मानकर जी ने बताया कि हमसभी को हनुमान जयंती के दिन जिला स्तर पर और ग्राम स्तर पर मनाना चाहिए, क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर और हनुमान जयंती पर एक बड़ा कार्यक्रम सभी कार्यकर्ताओं को करना चाहिए, खेल राष्ट्र का विषय बने इसके लिए हमें विचार करना चाहिए, राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन हमें पूर्ण शक्ति के साथ पूरे भारत में विभिन्न खेलों का आयोजन करना चाहिए, क्रीड़ा भारती का अगले 3 वर्षों का लक्ष्य, भारत में 5000 कीड़ा केंद्र को खोले जाने की योजना का निर्माण किया जा रहा है इसको लागू करना, सुदृढ़ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के साथ करना है
इससे पूर्व कल के रात्रि सत्र में
चैतन्य कश्यप जी ने अंतर्राष्ट्रीय पैराओलंपिक पदमश्री देवेंद्र झांझरिया जी को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। पदम भूषण राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्डी पैरा ओलम्पिक श्री देवेंद्र झाझरिया जी के साथ संवाद सत्र को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती संयुक्ता सुदन जी, चिकित्सा अधिकारी के साथ विस्तृत रूप से संवाद किया । जिसमें देवेंद्र जी ने बताया की वह lअपना हाथ बाल्यकाल में ही गवा बैठे थे। राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल के बाद 2004 में अर्जुन पुरस्कार से देवेंद्र जी को नवाजा गया । उसके उपरांत 2005 में एथेंस ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता रहे। उन्होंने 2016 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, आपने अच्छा प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने 2022 में पदम भूषण पुरस्कार से नवाजा । देवेंद्र जी ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्रीडा अधिवेशन में आने से बहुत प्रभावित हु। इस सत्र में सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का अभिनंदन करके अपनी विचारों को प्रस्तुत किया इस सत्र में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चैतन्य कश्यप जी, एशियन कप के खिलाड़ी गोपाल सैनी जी , श्री राज चौधरी जी, प्रसाद जी मानकर जी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त, इस सत्र में मौजूद रहे। आपने अपने वक्तव्य में बताया कि मैं इस परिवार का सदस्य होकर गौरवान्वित हूं, भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने का निश्चय क्रीड़ा भारती ने किया है । अपने जीवन के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की कमजोर कहलाने की जिद ने मुझे चैंपियन बना दिया सबसे बड़े रोल मॉडल उनके माता-पिता रहे। उन्होंने बताया 2014 से पहले खिलाड़ियों को अच्छी व्यवस्था से वंचित रखा गया जिससे खिलाड़ियों पर बहुत बुरा असर पड़ा, परंतु 2014 के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ियों को समुचित व्यवस्था एवं उनके अच्छे प्रयासों के उपरांत भारत में ओलंपिक खेल में अच्छा प्रदर्शन किया। भविष्य में होने वाले ओलंपिक खेल के लिए अच्छा प्रदर्शन होगा इसका आश्वासन दिया एवं हमारे परंपरागत खेलो को अभी जीवित रखने के लिए सभी के प्रयास की अपेक्षा की। बेहतर सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

*सम्मान सत्र -*
दूसरे दिन के सायं सत्र में पदम भूषण राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पैरा ओलंपिक श्री देवेंद्र झाझरिया जी एवं पदम श्री ओलंपिक के रजत पदक विजेता श्री योगेश्वर दत्त जी एवं ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी श्री गोपाल सैनी जी, अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन हाकी खिलाड़ी श्रीमती मधु यादव जी , द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्री शिवकुमार शर्मा जी , अर्जुन अवॉर्डी श्री मुकुंद केलकर जी , निशानेबाज ओलंपियन श्रीमती आभा ढिल्लन जी और अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सायं कालीन सत्र में सम्मानित किया गया।

*सास्कृतिक कार्यक्रम* –
दूसरे दिन के अंतिम सत्र में संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को डॉ श्री अश्वनी जी ने संचालन किया
काशी प्रांत से रुद्राष्टकम एवं शिव तांडव की प्रस्तुति हुई।
गोरक्ष प्रांत से देश भक्ति गीत।
तमिलनाडु से धन कट्टू
पश्चिम महाराष्ट्र से पथनाट्य
पश्चिम बंगाल से सामूहिक नृत्य गोरखा
मेरठ प्रांत से भजन
अवध प्रांत से केरल में सुप्रसिद्ध कलरी पट्टू
गोरक्ष प्रांत से श्री महेश जी ने योग नृत्य
छत्तीसगढ़ प्रांत से रास्ते भक्ति गीत
अरुणाचल प्रदेश से लोकनृत्य दापो की प्रस्तुति अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रस्तुत की सायम संध्या कार्यक्रम का विसर्जन श्री राघवेंद्र जी ने कल्याण मंत्र करके समापन किया ।
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया ।
सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भा भवेत्।।

इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 2022 में प्रमुख रूप से MLC अंगद सिंह जी ,शिवांश जी व अवध प्रांत के सभी पदाधिकारी, आयोजन समिति के सदस्यों, व भारतवर्ष से आए विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!