17/12/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

बड़ा दावा- 25,000 साल पहले दुनिया की आधी आबादी रहती थी भारत में

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बड़ा दावा- 25,000 साल पहले दुनिया की आधी आबादी रहती थी भारत में

भारत में कभी पूरी दुनिया की आधी आबादी रहती थी. सुनकर भले ही आपको हैरानी हो, लेकिन यह सच है. इस सच का दावा कहीं और नहीं, बल्कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक जीन विज्ञानी ने अपने शोध से किया है. उनके दावे के मुताबिक भले ही आधुनिक मानव की उत्पत्ति अफ्रीका में हुई हो, उसका पालन पोषण भारत में हुआ. जिसके फलस्वरूप आज से 25000 वर्ष पहले विश्व की आधी आबादी का निवास भारत में था.

भारत की विभिन्न जातियों और जनजातियों के 6000 से ज्यादा माइटोकांड्रियल डीएनए यूरोप, पश्चिमी एशिया, पूर्वी एशिया, अफ्रीका और साइबेरिया के 10,000 डीएनए सैम्पलों के मिलान के बाद यह परिणाम मिला. डीएनए में म्यूटेशन के रूप में हमारी पीछे की पीढ़ियों की जानकारी छिपी होती है. जिसको वैज्ञानिकों ने बेसियन स्काईलाइन स्टेटिस्टिक्स के द्वारा डिकोड किया. भारत में मानव के इस असाधारण प्रकृति का उदाहरण आर्कियोलॉजी में भी मिलता है. जब माइक्रोलिथिक टेक्नोलॉजी का उद्गम भारत में 30,000 वर्ष पहले मिलता है. इसके इस्तेमाल से भोजन की उपलब्धता बढ़ी. जिसने मानव के विकास की प्रक्रिया को भारत में गति दे दी.

काशी हिंदू विवि के जंतु विज्ञान विभाग के जीन विज्ञानी और यह शोध करने वाले प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि 25,000 लोगों का DNA रिसर्च में शामिल है. पूरे भारत से सैंपल भी कलेक्ट किया गया. DNA के म्यूटेशन की तुलना करके यह बताया जा सकता है कि कौन कितने साल पहले कहां से आया. दो आबादी एक दूसरे के साथ मिक्स होकर एक दूसरे के साथ कैसे इंटरएक्ट की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!