PM मोदी जनवरी में करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, आप भी हो सकते हैं शामिल, जानें कैसे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ का जरूरी नोटिस जारी किया है. परीक्षा पे चर्चा का छठा एडिशन जनवरी 2023 यानी बोर्ड परीक्षा से पहले आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हैं. इसके अलावा छात्र, शिक्षक और माता-पिता ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?
दरअसल, सीबीएसई पीपीसी प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों का चयन करता है. इनका चयन एक ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कॉम्पिटिशन के माध्मय से किया जाता है, जिन्हें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. चयनित प्रश्न जिन्हें एनसीईआरटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें कार्यक्रम में दिखाया जा सकता है. इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आयोजित की जाती है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. परीक्षा पे चर्चा 2023 प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेना जरूरी है. इस कॉम्पिटिशन में 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक आवेदन कर सकते हैं।








