नोएडा : एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के नामी डकैत को नोएडा पुलिस ने मारी गोली, चंडीगढ़ में करके आया था बड़ा कांड
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
नोएडा : एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के नामी डकैत को नोएडा पुलिस ने मारी गोली, चंडीगढ़ में करके आया था बड़ा कांड
नोएडा, रविवार की दोपहर नोएडा पुलिस और विभिन्न राज्यों में डकैती करने वाले बदमाश से मुठभेड़ हुई है। बदमाश की पहचान मोहित उर्फ ड़ेंगा के रूप में हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। इस बदमाश की तलाश चंडीगढ़ और गुरुग्राम पुलिस को भी थी। बीती रात को चंडीगढ़ और गुरुग्राम पुलिस नोएडा में आई थी, लेकिन आरोपी पुलिस के कब्जे में नहीं आ पाया। जिसके बाद अब रविवार को नोएडा पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई हैं।
सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की दोपहर को नोएडा सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बदमाश से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको एनकाउंटर के बाद इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बदमाश की पहचान मोहित उर्फ डेंगा के रूप में हुई है। जो काफी शातिर बदमाश है।
एनसीआर और वेस्ट यूपी में था आतंक
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बीती रात को ड़ेंगा की तलाश के लिए गुडगांव पुलिस नोएडा आई थी, लेकिन वह पुलिस के कब्जे में नहीं आया। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ नोएडा, वेस्ट यूपी और अन्य इलाकों में मुकदमा दर्ज है। इसने चंडीगढ़ में एक डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया था। यह बदमाश अपने साथियों के साथ लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देता था। एनसीआर का काफी शातिर लुटेरा और डकैत नोएडा में गिरफ्तार हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |