गगरेट में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, मतदान की पूर्व संध्या पर दोनों पक्षों में चले लात घूंसे, क्रॉस एफआईआर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
गगरेट में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, मतदान की पूर्व संध्या पर दोनों पक्षों में चले लात घूंसे, क्रॉस एफआईआर
मतदान की पूर्व संध्या शुक्रवार को भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विधानसभा क्षेत्र गगरेट के अभयपुर गांव में हुई इस वारदात में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट करने व एक पक्ष ने गाडिय़ां तोडऩे व छीना झपटी का आरोप लगाया है।
इस वारदात की सूचना मिलते ही अभयपुर गांव पुलिस छावनी में तबदील हो गया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने एक तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा व उसके साथियों और दूसरी तरफ से विधायक राजेश ठाकुर के पीएसओ के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कांग्रेस की ओर से पिरथीपुर गांव के पलविंद्र राणा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास जब वह और गौरव सोनी कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर थे तो भद्रकाली की ओर से पांच गाडिय़ां आई, जिनमें बब्बू प्रधान ऊना, ऋषि, अनिल, पंकज, अर्पित, गोगी व विधायक राजेश ठाकुर का पीएसओ गाडिय़ों से उतरे और उनके साथ यह कहते हुए गाली-गलौज करने लगे कि आप चैतन्य शर्मा की ज्यादा ही स्पोट कर रहे हो। जब उसने गाली-गलौज न करने से मना किया, तो इन्होंने मारपीट शुरू कर दी और किसी ने नुकीली चीज से वार करके लहूलुहान कर दिया।
रास्ता रोक कर मारपीट, गाडिय़ां तोडऩे का आरोप
भाजपा की ओर से जसवीर सिंह निवासी डंगोह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि शुक्रवार रात जब पिरथीपुर की ओर से वह अपने घर को जा रहा था तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चैतन्य शर्मा, उसके साथ बाहरी राज्यों से आए हर्षित तिवारी, महेश यादव व कुछ बाउंसर्स ने उसकी गाड़ी रोककर उसके साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी भी तोड़ दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |