UP में पूर्व BJP विधायक ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा तो प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
UP में पूर्व BJP विधायक ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा तो प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक पर उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. कब्जे किए जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. पूर्व विधायक ने सरकारी तालाब को मिट्टी से पाटकर अपनी सहूलियत के लिए रास्ता बना दिया गया था. भानपुर तहसील के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में सरकारी तालाब पर बीजेपी पूर्व विधायक ने कब्जा किया हुआ था. बीजेपी नेता और महादेवा विधानसभा के पूर्व विधायक रहे रवि सोनकर के खिलाफ मुस्लिम परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायतकर्ता सेराज खान ने आला अधिकारियों को बताया था कि पूर्व विधायक रवि सोनकर ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर सरकारी तालाब जो कि बंजर है. उस पर कब्जा कर लिया है. उसे मिट्टी से पाटकर आम रास्ता बना लिया है. पूर्व विधायक अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी जमीन को हड़पना चाहता है. जबकि इसमें हमारे घरों के पानी की निकासी होती है.
पता चला कि, पूर्व विधायक की वहां पर भव्य इमारत बन रही है. वहां तक जाने वाला रास्ता अलग है. जिस तालाब को पाट दिया गया वो काफी चौड़ा होने के साथ ही नजदीक था. इसलिए पूर्व विधायक रवि सोनकर ने एक ही रात में सूखे तालाब को पाट दिया. सरकारी दस्तावेजों में गाटा संख्या 300 में सड़क की जगह सरकारी तालाब बताया गया है
जमीन हथियाने के लिए पूर्व विधायक ने न्याय व्यवस्था की भी धज्जियां उड़ा दीं. हाई कोर्ट द्वारा जमीन पर कब्जे करने की रोक लगाई है. वहीं, भानपुर एसडीएम ने भी तालाब की जमीन पर स्टे आर्डर दे रखा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार बंजर जमीन पर कब्जा करना अनुचित है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |