थाना जानकीपुरम क्षेत्र में चोरो ने फौजी के बन्द मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी समेत जेवरात किये चोरी

 
लखनऊः लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में चोरो ने दो भाइयों के बन्द मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए । घटना की जानकारी रविवार रात परिजनों के घर वापस लौटने पर हुई।  पीड़ित परिजनों ने पुलिस को घर में चोरी होने की जानकारी दी। मौके पर पहुचीं पुलिस मामलें की जांच पड़ताल कर रही हैं ।

 
जानकीपुरम के तिवारीपुर न्यू रोड, प्रयागनगर नई बस्ती निवासी  सुजीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते है । घर से 100 मीटर की दूरी पर ही बड़े भाई अजीत कुमार सिंह का भी  मकान हैं । उन्होंने बताया कि दोनों भाई बीएसएफ में हेड कांस्टेबल है । अजीत जम्मू कश्मीर में तैनात है ,जबकि सुजीत साउथ बंगाल में तैनात हैं। मूल रूप से बलिया जनपद के रहने वाले हैं। प्रयागनगर में बीते नवम्बर से रह रहे थे ।

सुजीत ने बताया कि चचरे भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी जिनकी अंत्येष्टि में शामिल होने दोनों भाइयों का परिवार गया हुआ था।  रविवार रात करीब पौने नौ बजे सुजीत गांव से वापस घर लौटने पर  देखा कि मेन गेट का इंटरलॉक टूटा हुआ था और सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे । उनका कहना है कि चोर घर से हजारों रुपये का कैश और जेवरात सहित आर्मी का  एक बक्शा चोरी कर ले गए हैं । वही, बड़े भाई अजीत सिंह का परिवार गांव में है उनके घर से कितना सामान चोरी हुई है उसकी जानकारी उनके लखनऊ आने पर ही पता चल सकेगी ।