अयोध्या जिले के पांचो प्रत्याशियों का टिकट फाइनल किए जाने पर समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अयोध्या जिले के पांचो प्रत्याशियों का टिकट फाइनल किए जाने पर समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव
पत्रकार – नरेन्द्र कुमार मौर्य अयोध्या
अयोध्या। 6 फरवरी 2022 समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने अयोध्या जिले के पांचो प्रत्याशियों का टिकट फाइनल किए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया है। श्री यादव ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने में अयोध्या जनपद का इस बार विशेष योगदान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है, ऐसे में इस बार सपा की सरकार बनना तय है। श्री यादव ने बताया कि अयोध्या जिले की पांचों विधानसभा सीटों को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी है इसके लिए बूथ लेवल से लेकर जोनल सेक्टर पदाधिकारियों को भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने की घोषणा किए जाने के साथ-साथ महिलाओं को ₹18000 वार्षिक पेंशन दिए जाने, किसानों को फ्री में सिंचाई की सुविधा दिए जाने व पेंशन प्रक्रिया को पुनः बहाल किए जाने जैसी तमाम व्यवस्थाओं को एक बार फिर लागू करने की घोषणा से समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरे प्रदेश में माहौल बन चुका है।उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में विशेष जोश है और सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ रहे हैं। श्री यादव ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद, अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, गोसाईगंज विधानसभा से पूर्व विधायक अभय सिंह, रुदौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां तथा बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव को एक बार फिर प्रत्याशी बनाकर समाजवादी पार्टी ने इन पांचों सीटों को अपने पक्ष में लाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुराग आनंद यादव जिला सचिव अजय विश्वकर्मा पूर्व प्रधान देशराज यादव विधानसभा सचिव राकेश पांडे वरिष्ठ नेता सतनारायण मौर्य अधिवक्ता संतराम यादव विजय कुमार यादव अर्जुन यादव हर्ष यादव आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |